Rajasthan New Districts : गहलोत के तीन और नए जिले बनाने के संकेत

Rajasthan News
राजस्थान का बदलता नक्शे कदम!

Rajasthan New Districts : जयपुर (सच कहूँ/लखजीत/गुरजंट धालीवाल)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनावों से पहले एक सियासी पंच के साथ राजस्थान में 3 नए जिले बनाने का ऐलान किया है। उन्होंने यह घोषणा शुक्रवार को गो सेवा सम्मेलन के दौरान की है। उन्होंने अपनी घोषणा में सुजानगढ़ (Sujangarh), मालपुरा (Malpura), कुचामन (Kuchaman) को नए जिले बनाने की सिफारिश की है। इन जिलों के साथ राजस्थान 53 जिलों का बड़ा राज्य बन जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा तब की जब आचार संहिंता लगने जा रही है। इसलिए इस घोषणा को चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है और महत्वपूर्ण भी माना जा रहा है। Rajasthan News

राजस्थान का बदलता नक्शे कदम! | Rajasthan News

सुजानगढ़, मालपुरा, कुचामन को जिला बनाने की सिफारिश

इस अवसर पर गहलोत ने रामलुभाया कमेटी को तीन नए जिले बनाने का प्रस्ताव भेजने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम बाकी क्षेत्रों से आई हुई मांगों पर गौर फरमाएंगे और परीक्षण करवाकर उनका समाधान कराएंगे। नए जिलों को लेकर कुचामन-औरनावां क्षेत्र के लोग अलग जिले बनाने की मांग कर रहे थे।

सुजानगढ़ के विधायक और स्थानीय लोगों की भी लंबे समय से यही मांग थी कि सुजानगढ़ को जिला बनाया जाए और इसके लिए उन्होंने धरने-प्रदर्शन भी किए। और तो और हमारे ऊर्जा मंत्री रहे डॉ. चंद्रभान भी मालपुरा को जिला बनाने की मांग कर रहे थे, जिसको देखते हुए 3 नए जिले बनाने का प्रस्ताव रामुलुभाया कमेटी को आज ही भेजा जा रहा है, जिनके सीमांकन का काम रामलुभाया कमेटी और राजस्व विभाग मिलकर करेंगे। सीएम ने कहा कि बाकी जिस भी जगह लोग धरने-प्रदर्शन कर रहे हैं, वे सभी रामलुभाया कमेटी के पास जाकर अपनी मांगें रख सकते हैं। Rajasthan News

बताया जा रहा है कि सीएम ने 3 नए जिलों की अभी घोषणा की है, इसकी सिफारिश अभी रामलुभाया कमेटी को भेजी जाएगी। कमेटी अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी। तब जाकर तीन जिलों का सीमांकन होगा, सीमांकन के बाद फिर इनका नोटिफिकेशन जारी होगा। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही तीनों नए जिले बन सकेंगे। इस दौरान अगर नोटिफिकेशन नहीं हुआ और चुनाव आचार संहिता लग जाती है तो तीनों जिले घोषणा तक ही सीमित रह जाएंगे। बता दें कि कुछ ही महीनों में डीडवाना-कुचामन जिले को दो भागों में बांट दिया गया है। डीडवाना-कुचामन पहले नागौर जिले में आते थे।

यह भी पढ़ें:– Indian Railways: रामेश्वरम से फिरोजपुर तक वाया हनुमानगढ़ ट्रेन शुरू