कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की बैठक आज, हो सकता है बड़ा ऐलान

General Minimum Program

विज करेंगे बैठक की अध्यक्षता

(General Minimum Program )

चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। अनिल विज ने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को लेकर कहा कि पिछली बैठक में दोनों पार्टियों ने अपने-अपने मांग पत्रों पर मंथन किया था। उसके बाद फाइनेंस डिपार्टमेंट को और एजी हरियाणा को कहा था कि हर प्वाइंटर की लीगलिटी और हर पॉइंट का फाइनेंसियल इंपैक्ट के बारे में बताया जाए। वीरवार की बैठक को लेकर अनिल विज ने कहा कि उस मीटिंग में एजी हरियाणा भी होंगे और एसएस फाइनेंस भी होंगे और वीरवार को हम एक-एक मांग को दोबारा डिस्कस करेंगे।

फिर वह बताएंगे कि इसका बजट पर कितना असर पड़ने वाला है। तो उसके बाद उन मांगों को देखकर सेटल करेंगे। वे आज पत्रकारों से बात कर रहे थे। अनिल विज ने यह साफ कर दिया कि अंतिम फैसला मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री लेंगे। कमेटी का काम है रिपोर्ट बनाकर सपना वह हम सौंप देंगे। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि दोनों पार्टियों ने बुढ़ापा पेंशन के लिए लिखा हुआ है लेकिन सहमति किन बातों पर होती है, यह तो चर्चा के बाद ही पता चलेगा।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।