हेलीकॉप्टर हादसे के बाद भी जिंदा थे जनरल रावत

Bipin Rawat

बचाने वाले शख्स ने सुनाई आँखों देखी

नई दिल्ली (एजेंसी)। तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर दुर्घटना के बाद सीडीएस जनरल बिपिन रावत जिंदा थे और अपना नाम बता पाने में सक्षम थे। यह दावा किया राहत और बचाव दल में शामिल एक शख्स ने किया है, जो सबसे पहले हेलीकॉप्टर के बिखरे पड़े मलबे के पास पहुंचा था। राहत और बचाव टीम में शामिल एन.सी. मुरली नाम के बचावकर्मी ने बताया कि हमने 2 लोगों को जिंदा बचाया, जिनमें से एक सीडीएस बिपिन रावत थे। उन्होंने धीमी आवाज में अपना नाम बताया। उनकी मौत अस्पताल जाते वक्त रास्ते में हुई। हम उस वक्त जिंदा बचाए गए दूसरे शख्स की पहचान नहीं कर सके।

बचावकर्मी ने बताया कि मुताबिक सीडीएस जनरल रावत के शरीर का निचले हिस्सा बुरी तरह से जल गया था। इसके बाद उन्हें एक बेडशीट में लपेट कर एंबुलेंस में ले जाया गया। मुरली फायर सर्विस टीम में शामिल थे। उन्होंने बताया कि हालात इस कदर खराब थे कि जलते विमान के मलबे को बुझाने के लिए फायर सर्विस इंजन को वहां तक ले जाने के लिए सड़क नहीं थी। वो आसपास के घरों और नदियों से पानी लाकर इस आग को बुझाने की कोशिश कर रहे थे। बचावकर्मी के मुताबिक दुर्घटनास्थल के पास पेड़ भी थे। मुश्किल परिस्थितियों की वजह से बचाव कार्यों में देरी हो रही थी। बचावकर्मियों को 12 लोगों की डेड बॉडी मिली, जबकि 2 लोगों को जिंदा बचाया गया था। जिंदा बचे दोनों लोग बुरी तरह झुलसे हुए थे। बाद में जिंदा बचाए गए दूसरे शख्स की पहचान ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के तौर पर की गई थी।

तेज धमाके की आवाज सुनकर दौड़े थे ग्रामीण

जिस जगह पर यह हादसा हुआ वहां से करीब 100 मीटर की दूरी पर काटेरी गांव है। गांव में रहने वाली पोथम पोन्नम ने हेलीकॉप्टर की आवाज सुनी थी। उन्होंने आगे बताया कि तभी एक जोरदार धमाका हुआ। तब सभी को पता चला की हेलीकॉप्टर में आग लग गई है। कटेरी के ग्रामीणों ने जिले के अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी।

हेलीकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स मिला

सीडीएस जनरल बिपिन रावत के क्रैश हुए हेलिकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है। वायुसेना के 25 अधिकारियों की टीम ने इसे बरामद किया। माना जा रहा है कि इसकी जांच से हादसे की वजह का पता लगाने में आसानी होगी। हादसे वाली जगह पर वायुसेना के विंग कमांडर आर. भारद्वाज के नेतृत्व में जांच चल रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here