मुख्यमंत्री मनोहर लाल से जॉर्जिया के राजदूत अर्चिल की गुरुग्राम में मुलाकात

जॉर्जिया और हरियाणा विभिन्न विषयों पर करेंगे सहयोग

  • हरियाणा में सरकारी तंत्र में आईटी पहलों से राजदूत हुए प्रभावित

गुरुग्राम। (संजय कुमार मेहरा) सोमवार को जॉर्जिया के भारत में राजदूत अर्चिल जुलियाशविलि ने गुरुग्राम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की। इस दौरान हरियाणा और जॉर्जिया के बीच कई विषयों पर सहयोग के बारे में चर्चा हुई। इनमें मुख्यत: कृषि, मेडिकल ऐजुकेशन, हेल्थ सिस्टम, फार्मा स्यूटिकल स्पोर्ट्स शामिल हैं। जॉर्जिया के राजदूत ने हरियाणा के साथ उपरोक्त क्षेत्रों सहयोग करने की इच्छा जताई। उन्होंने हरियाणा में सरकारी तंत्र में आईटी के प्रयोग को लेकर रूचि दिखाई और कहा कि जॉर्जिया हरियाणा से इस मामले में सीखना चाहता है कि किस प्रकार आईटी के प्रयोग से प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता लाई जा सकती है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जॉर्जिया के राजदूत अर्चिल को हरियाणा में की गई आई टी पहलों की जानकारी देते हुए बताया कि आईटी के प्रयोग से सरकारी कार्यों में जहां एक ओर पारदशर््िता लाने में मदद मिली है वहीं दूसरी ओर सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंचाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अर्चिल को यह भी बताया कि हरियाणा में हर परिवार का पहचान पत्र अर्थात् फैमिली आईडी बनाई गई है, जोकि संभवत: पूरे विश्व में अपनी तरह का अनूठा प्रयोग है। परिवार पहचान पत्र में परिवार के सभी सदस्यों का पूरा विवरण उपलब्ध है, जिसकी मदद से विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों की पहचान करके उन योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को उनके घर पर पहुंचाया जा रहा है। इसके लिए लाभार्थियों को किसी सरकारी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं होती। इससे श्री अर्चिल काफी प्रभावित हुए और उन्होंने कहा कि जॉजिया इन सभी आईटी पहलुओं को हरियाणा से सीखकर अपने देश में भी लागू करेगा, जहां की जनसंख्या हरियाणा से काफी कम है। जो पहल हरियाणा में सफल हो सकती है, वे वहां भी कामयाब रहेंगी, ऐसा उनका मानना है।

जॉर्जिया ने हरियाणा से अपने देश में योग को बढ़ावा देने के लिए सहयोग की मांग भी की है। इस पर मुख्यमंत्री ने सहयोग का आश्वासन दिलाते हुए कहा कि विदेश सहयोग विभाग इस संबंध में एक फ्रेमवर्क बनाकर देगा कि किस प्रकार से हरियाणा जॉर्जिया को सहयोग दे सकता है। जॉजिया के राजदूत ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को उनके देश की हिंदी में प्रकाशित पुस्तक भी भेंट की। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने भी जॉर्जिया के राजदूत श्री अर्चिल को श्रीमद् भागवत गीता भेंट करते हुए गीता सार के बारे में बताया कि किस प्रकार से युद्ध भूमि पर जब अर्जुन मानसिक द्वंद्व में फंसे थे तो भगवान श्रीकृष्ण ने उन्हें कर्म करने की राह दिखाते हुए अपने कर्तव्य की पालना करने की प्रेरणा दी थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।