Weather Today: फिर से झमाझम बारिश के लिए हो जाओ तैयार! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update
Weather Update2 दिनों तक गरज़-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना

Haryana Weather Today: हरियाणा में मौसम विभाग ने अपडेट किया है। मौसम विभाग ने कहा कि हरियाणा में 15 अगस्त तक 342.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। उधर बात अगस्त माह की इस माह के 15 दिन बीत जाने के बाद भी सामान्य से 55 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इस कारण बिजली की डिमांड भी बढ़ गई है। वहीं मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में 20 अगस्त से बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग के तहत बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी होने के आसार है। Weather Today

इन शहरों में कम हुई वर्षा | Weather Today

इस वर्ष के मानसून में सबसे कम बारिश हिसार जोन में हुई है। यहां पर 117.9 मीलीमीटर बारिश ही हुई है, जबकि हिसार जोन में बारिश 200.8 मिलीमीटर होनी चाहिए थी। उधर बात करें फतेहाबाद की तो यहां पर 132.6 मीलीमीटर बारिश दर्ज हुई जबकि 173.2 मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए थी। भिवानी में एक प्रतिशत कम बारिश हुई। सरसा में भी कम बारिश दर्ज की गई। जींद में 26 प्रतिशत कम, रोहतक में 6 फीसदी कम बारिश। उधर हरियाणा के अन्य शहरों की बात करें तो वहां सामान्य से 10 प्रतिशत से लेकर 70 प्रतिशत तक ज्यादा बारिश हुई।

पंजाब में अगले तीन दिन बारिश की संभावना | Weather Today

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले दो से तीन दिनों तक पंजाब और हरियाणा के इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा, “हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगे पंजाब और हरियाणा के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।” इन इलाकों के साथ-साथ चंडीगढ़ में भी बारिश की संभावना है।

हमीरपुर के मान खड्ड में आई बाढ़ में फंसे 25 लोगों को निकाला गया

हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के नादौन के औद्योगिक क्षेत्र के निकट कोहला गांव में दो विभिन्न स्थानों पर ब्यास नदी तथा मान खड्ड में आई बाढ़ के कारण फंसे करीब 25 लोगों सुरक्षित रूप से निकाल लिया गया है। उप-प्रभागीय न्यायाधीश (एसडीएम) अपराजिता चंदेल की अगुवाई में गृहरक्षक जवानों द्वारा चलाए गए इस अभियान में दो छोटे बच्चों, जल शक्ति विभाग के दो कर्मचारी, एक विद्युत विभाग का कर्मचारी, एक दिव्यांग , दो महिलाओं और दो वृद्धों सहित यहां से 19 लोगों का जवानों ने बाहर निकाला।

इस बीच उपायुक्त हमीरपुर हेमराज बैरवा ने भी नादौन के प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया है। वहीं उपाधीक्षक (डीएसपी) रोहित डोगरा भी मौका पर उपस्थित रहे। मिली जानकारी के अनुसार यहां व्यास नदी में आई भयंकर बाढ़ के कारण दूसरी तरफ से आ रही मान खड्ड का पानी रुक गया और यह पानी औद्योगिक क्षेत्र के संपर्क मार्ग पर बहने लगा, जिसका बहाव बहुत तेज था। व्यास नदी और खड्ड के पानी के बीचो बीच कुछ लोग अपने घरों में फंस गए। इसके निकट ही पेयजल योजना पर भी तीन कर्मचारी फंस गए। इसी तरह यहां निमार्णाधीन हेलीपैड के निकट भी 6 लोग फंस गए।

सूचना मिलते ही एसडीएम चंदेल ने दमकल विभाग को भी यहां बुला लिया। जवानों ने तेज बहाव के बीचों बीच आर पार रस्सियां डालकर काफी मशक्कत के बाद लोगों को बाहर निकाला गया। यहां एक स्थल से 19 तथा दूसरे स्थल से 6 लोगों को बचाया गया। इस अभियान में विशेष बात यह रही कि सरकारी स्कूल में कार्यरत दो शारीरिक शिक्षा अध्यापकों देवेंद्र कुमार तथा अजय कुमार ने भी राहत एवं बचाव दल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों को निकालने में योगदान दिया। उप निरीक्षक (एसआई) प्रमोद सिंह, गृह रक्षक कंपनी कमांडर प्रीतम सिंह, बीओ विपिन धीमान, रमेश चंद, अंकुश परमार, डिंपल, राजेंद्र जिंदू, रंजीत सिंह व जगदीश की टीम ने लोगों को निकालने में अहम भूमिका निभाई।

वहीं विकासखंड नादौन के हथोल गांव में स्थित वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल का मुख्य रास्ता खड्ड के तेज बहाव में बह जाने से यहां आवाजाही ठप हो गई है। स्कूल के निकट ही खड्ड किनारे स्थित पेयजल योजना भी पूरी तरह बह गई है। इस बाढ़ के कारण ब्यास नदी किनारे स्थित कई पेयजल योजना और सिंचाई योजनाओं को भारी क्षति पहुंची है। इस संबंध में उपायुक्त हमीरपुर हेमराज बैरवा ने लोगों को सख्त हिदायत दी है कि वे नदी नालों के पास में न जाएं और अनावश्यक यात्रा से भी बचें। उन्होंने कहा कि प्रशासन की टीम हलाल पर नजर बनाए हुए हैं और जहां आवश्यकता है वहां पर प्रशासन के लोग कार्य में जुटे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here