कैंसर, नशा छुड़ाओ, इलाज के 32 करोड़ रुपए जारी

Jalandhar News
Jalandhar News: खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत: चीमा

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा है कि वित्त विभाग ने कैंसर और नशा छुड़ाने के इलाज के बुनियादी ढांचे की मजबूती के लिए ‘क्रिएशन ऑफ कैंसर एंड डी-एडिकशन ट्रीटमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर’ योजना के अंतर्गत 32 करोड़ रुपए की राशि जारी की है। चीमा ने आज यहां बताया कि वित्त विभाग की तरफ से चालू वित्तीय साल के दौरान कैंसर और नशा छुड़ाओ इलाज के बुनियादी ढांचे का सृजन करने के लिए अब तक 48.75 करोड़ रुपए अनुदान जारी किया है जिसमें आज जारी किये गये 32 करोड़ रुपए का अनुदान शामिल है। राज्य में कैंसर के इलाज में सुधार करने की जरूरत पर जोर देते हुये वित्त मंत्री ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष के दौरान उपरोक्त धनराशि के अलावा स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट, अमृतसर को 4.50 करोड़ रुपए और ट्रशरी कैंसर केयर सेंटर, फाजिल्का को 2.02 करोड़ रुपए जारी किये गए हैं। वित्त विभाग ने जूनियर रेजीडेंट, सीनियर रेजीडेंट और ट्यूटर डाक्टरों के संशोधित मानभत्ते को भी मंजूरी दे दी है।

उन्होंने कहा कि ट्यूटर (नान-पीसीऐमऐस) और सीनियर रेंजीडेंट के लिए शुरूआती मान भत्ता 65,100 रुपए से बढ़ा कर 81,562 रुपए और रेजीडेंट (नान पीसीऐमऐस) के लिए मानभत्ता 52,080 रुपए से बढ़ा कर 67,958 रुपए कर दिया गया है। वित्त मंत्री ने मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देने साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़े सुधारों को यकीनी बनाने की सरकार की वचनबद्धता को दोहराया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here