बुखार होने पर अपने रक्त की तुंरत करवाएं जांच: डॉ. संजीव

National Dengue Day

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

नारायणगढ़(सच कहूँ/सुरजीत)। राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन नागरिक अस्पताल में किया गया। जिसमें प्रवर चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव सिद्धु तथा एचएमओं डॉ. सोमा चक्रवर्ती द्वारा जानकारी दी गई। डॉ. संजीव सिद्धू ने कहा कि राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का बुखार होने पर अपने रक्त की जांच करवायें। सप्ताह में एक दिन सुखा दिवस मनायें, घर के कूलर, पानी की टंकी, होदी, फ्रिज की ट्रे को सप्ताह में एक दिन खाली करके सुखायें।

अपने शरीर को सोते समय ढक कर सोये एवं मच्छरदानी का प्रयोग करें। डेंगू बुखार की जांच एवं उपचार की सुविधा जिले के अधीन सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में नि:शुल्क उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि डेंगू का वाहक एडीज मच्छर रूके हुए साफ पानी में पैदा होता है और दिन के समय काटता है। पानी को जमा न होने दें। आस-पास सफाई रखें, कूलर का पानी सप्ताह में एक बार खाली कर सुखा कर पानी भरें।

डेंगू से बचाव के लिए क्या करें

पानी के बर्तन ढककर रखें, अनुपयोगी सामग्रियों जैसे कूलर, ड्रम, टंकी, बाल्टी, पक्षियों के पीने के पानी का बर्तन, फ्रिज की ट्रे तथा फूलदान आदि में पानी जमा न होनें दें, इन्हें प्रति सप्ताह खाली करें और दोबारा से उपयोग से पूर्व उन्हें अच्छी तरह से सुखाएं। नल के आस-पास भी पानी इकट्ठा न होने दें। जमा पानी में मिट्टी का तेल या जला हुआ इंजन का तेल डालें। आस-पास सफाई रखें, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें, पूरी अस्तीन के कपड़े पहनें। घर के दरवाजों व खिड़कियों में जाली लगाये। इस अवसर पर डॉ. सोमा चक्रवर्ती ने भी डेंगू के विषय में जानकारी दी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।