
टोहाना/ जाखल (सच कहूँ न्यूज)। Ghaggar River: आखिकार वही हुआ, जिसका डर पिछले दो दिनों से सता रहा था। देर रात करीब 1 बजे फतेहाबाद जिले के साथ लगते पंजाब के मूनक कस्बे में दो जगहों पर घग्घर के किनारे टूट गए, जिससे मूनक व टोहाना के बीच पड़ने वाले कई गांवों के खेत जलमग्न हो गए।
खेतों में 5-6 फुट तक पानी पहुंच गया है। हालांकि अभी गांवों की आबादी तक पानी नहीं पहुंचा है। वहीं यह पानी बेहद तेज गति से फतेहाबाद के सीमावर्ती गांवों की तरफ बढ़ रहा है, जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन की टीमें डीसी मनदीप कौर के नेतृत्व में जाखल में पहुंच चुकी हैं। दोपहर 1 बजे तक यह पानी संगरूर के फतेहाबाद सीमा पर पड़ने वाले अंतिम गांव हांडा तक पहुंच गया था। वहीं डीसी ने भी माना है कि पानी आएगा, लेकिन इसको लेकर प्रशासन तैयार है, एनडीआरएफ की दो टीमें बुलाई गई हैं। Ghaggar River
वहीं पानी की आशंका को देखते हुए टोहाना व जाखल के सीमावर्ती गांवों के लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। तड़के ही लहरागागा के विधायक विरेंद्र गोयल व संगरूर के डीसी डॉ. जितेंद्र जोरवाल ने मौके का निरीक्षण कर लोगों को उम्मीदें बंधाई व बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं। जिस जगह घग्घर टूटी है यहां पर घग्घर की क्षमता 746 फुट है, लेकिन पीछे से पानी पढ़ने के चलते यहां पानी 752 फुट तक पहुंच गया, जिसके बाद घग्घर के किनारे टूट गए।
यहां पर राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम लगी हुई हैं। इसके अलावा संगरूर प्रशासन ने आर्मी से भी मदद मांगी है। इसके अलावा संगरूर, जाखल, टोहाना के सैकड़ों किसान भी दरार पाटने में जुटे हैं। टोहाना के बिल्कुल साथ लगते मनियाना, घमूरघाट, फलूद, दनौटा आदि गांवों में पानी ही पानी नजर आ रहा है। यह पानी फतेहाबाद के जाखल क्षेत्र के गांव पूर्ण माजरा, हिम्मतपुरा, कासिमपुर, नड़ैल, चूहड़पुर, चिल्लेवाल, गिरनो, मामुपुर आदि क्षेत्रों में पहुंच जाएगा। इसलिए लोग चिंताग्रस्त हैं। Ghaggar River
जानकारी के अनुसार देर रात करीब 1 बजे टोहाना से पीछे पंजाब के मकौड़ साहिब क्षेत्र में दो जगहों पर घग्घर के किनारों में कई-कई फुट बड़े कटाव आ गए। इनमें टोहाना से करीब 10 किलोमीटर पीछे फलूद गांव के पास आया तो वहीं दूसरा मकौड़ साहिब में आया। जिससे बहुत तेजी से घग्घर का पानी खेतों में बहने लगा। आसपास लगते मकौड़, फलूद, दनौटा, घमूरघाट के खेत पूरी तरह पानी में डूब गए। उधर जाखल के चांदपुरा घग्घर साइफन में सुबह पानी का बहाव 12 हजार 500 क्यूसिक पर पहुंच गया। मंगलवार शाम को यह आंकड़ा 10 हजार 500 था, जबकि मंगलवार सुबह यह 9350 क्यूसिक था। सोमवार रात को यह मात्र 2550 क्यूसिक था। चांदपुरा साइफन पर घग्घर की क्षमता 22 हजार क्यूसिक है। पिछले दो दिनों में ही घग्घर का लेवल 2550 से 12 हजार 2500 क्यूसिक तक पहुंच चुका है, जो लोगों को डरा रहा है।
क्या बोली उपायुक्त | Ghaggar River
फतेहाबाद प्रशासन भी इसको देखते हुए अलर्ट हो गया है। जाखल पहुंची डीसी मनदीप कौर ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह से तैयारी कर चुका है। पंजाब में दो जगहों से घग्घर टूटने से पानी आ रहा है। जो सबसे पहले हिम्मतपुरा और पूर्ण माजरा को टच करेगा। लेकिन यहां पर आबादी को कोई खतरा नहीं है, खेतों में तीन-चार इंच पानी रुक सकता है।
इसको देखते हुए देर रात ही मनरेगा मजदूरों से मिट्टी के बैग भरवा लिए गए हैं और एनडीआरएफ की दो टीमों को बुलाया गया है। मेडिकल मोबाइल यूनिट को तैयार किया गया है, पब्लिक हेल्थ की टीमों को पानी निकासी के लिए तैयार किया गया है। हालांकि इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी, फिर भी एहतियातन सूखे राशन के पैकेट भी बनवाए गए हैं। पीछे दो दिन से बरसात रुकने के कारण कुछ समय मिल गया है, जिस कारण घग्घर का जलस्तर में बढ़ोतरी कम हुई है। लेकिन दो दिन बार फिर पिछले एरिया में बरसात होनी शुरू हो जाएगी, तब तक कुछ समय मिल जाएगा। उन्होंने बताया कि आज 7-8 गांवों में पानी आ सकता है। सभी गांवों के सरपंचों, ढाणी वालों से बात की है।
Diet Tips For Uric Acid: यूरिक एसिड बढ़ने पर तुरंत खाना छोड़ दें ये चीजें














