Ghaziabad: भूत पूर्व सैनिको ने वेतन विसंगति को लेकर जिलामुख्यालय पर भरी हुंकार

Ghaziabad

– वेतन विसंगति दूर कर सरकार सैनिकों के साथ न्याय करे:सुदेश पाल सिंह

गाजियाबाद (सच कहूँ /रविंद्र सिंह )। अखिल भारतीय भूत पूर्व सैनिक विकास परिषद के नेतृत्व में सोमवार को सैकड़ों भूतपूर्व सैनिकों ने वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर नवयुग मार्किट से जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च किया। उसके बाद जिलामुख्यालय पर डीएम के माध्यम से देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। भूतपूर्व सैनिक सुदेशपाल सिंह ने खा की सरकार को बहुत पूर्व सेनिको के वेतन की विसंगति को तत्काल दूर कर न्याय करना चाहिए।बताया कि वीर नारी यानी शहीद जवान की विधवा को 9 हजार से 18 हजार पेंसन और अधिकारी की विधवा को 85 हजार और जखिम भत्ता यानि विकलांगता होने पर जवान को 30 हजार और अधिकारी दो लाख बावन हजार ये बड़ा बहुत अंतर है,ये दूर होना चाहिए ,सरकार को ध्यान देना चाहिए।

गाजियाबाद के नवयुग मार्केट से वेतन भत्ता विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय की ओर मार्च करते हुए भूतपूर्व सैनिक

उन्होंने आरोप लगाया कि ज्यादातर अधिकारी विकलाँगता दर्शाकर पेंशन पर जाते है। पूरा समय ठीक होते है रिटायर होने से एक साल पूर्व विकलांग होकर पेंशन पर चले जाते है। आरोप है कि बजट का 23 हजार करोड़ रुपयेका 85 फीसदी अधिकारीयों पर और 15 फीसदी को 97 फीसदी जवनो पर लगाया गया।

जो अन्याय है।वेतन विसंगति को दूर किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि मार्च एईडीसी के पूर्व अध्यक्ष प्रोफ़ेसर सुखबीर सिंह,सुदेशपाल सिंह,सचिव एवं यूपी के महा सचिव वेटेरन रामपाल ढाका ,वरिष्ठ सलाहकार मुनू सिंह,साहब सिंह तोमर की अगुआई में वीर नारी सुमित्रा ,राजेंद्र सिंह ,योगेंद्र सिंह ,यतेंद्र सिंह ,तेजराम सुरेदंरा कुमार शर्मा,रामकुमार सहित सैकड़ों भूतपूर्व सैनिकों ने पैदल मार्च कर वन रेनकवं पेंशन की विंसगती को दूर करने की मांग की है ।

वही अन्य कई पूर्व सैनिक संगठनों के सदस्य दिल्ली जंतर मंतर पर ओ.आर.ओ.पी. और सैनिकों के वेतन भत्ते मे विसंगतियों के लिए पिछले 45 दिनों से लगातार धरने पर है। कहा सेनिक संगठनों के समर्थन में देश के सभी जेसीओ जवान के संगठन के अहवान पर सभी जनपदों के साथ गाजियाबाद के नवयुग मार्केट से जिला मुख्यालय तक बहुत पूर्व सैनिकों ने पैदल मार्च कर जिलाधिकारी राकेश कुमार को देश के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा।इस मोके पर बड़ी संख्या मे जनपद के भूतपूर्व सैनिक शामिल हुए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here