शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने मीरापुर थाने और स्टेट बैंक में मनाया रक्षाबंधन

Mirapur
Mirapur शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने मीरापुर थाने और स्टेट बैंक में मनाया रक्षाबंधन

मीरापुर (कोमल प्रजापति)। कस्बे के शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने रक्षाबंधन का त्यौहार एक अनोखे अंदाज में मनाया। प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने बताया कि पुलिस प्रशासन दिन रात बड़ी सजगता के साथ हमारी रक्षा करता है। विद्यालय की छात्राएँ स्वनिर्मित राखियां लेकर मीरापुर थाने पहुँचीं तथा छात्राओं ने मीरापुर थाने के थानाध्यक्ष रवेन्द्र सिंह और समस्त स्टाफ को राखी बाँध कर मिठाईयाँ खिलाई और उनसे अपनी एवं समाज की रक्षा करने का दायित्व हमेशा अपने कंधों पर उठाने का आग्रह किया।

थाने में उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने छात्राओं को अपना स्नेह दिया और छात्राओं को हमेशा उनकी रक्षा करने का वचन भी दिया। प्रबंधक राजेश शर्मा ने बताया कि मीरापुर थाने के बाद छात्राओं ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मीरापुर ब्रांच पहुँचकर बैंक के मैनेजर और समस्त स्टाफ को राखी बांधकर मिठाई खिलाई और हमेशा समाज सेवा में तत्पर रहने का वचन लिया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर प्रयाग सिंह अकाउंटेंट विकास अंबेडकर व अन्य कर्मचारियों ने सभी छात्राओं को उपहार दिए व सूक्ष्म जलपान कराकर हमेशा समाज की सेवा में तत्पर रहने का संकल्प लिया। इस अवसर पर शुभम रस्तौगी, दीप्ति व्यास, रिंकी, राशि अरोड़ा एंव परवेज राजपूत उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here