
MCX Gold-Silver Price Today: नई दिल्ली। बुधवार को सर्राफा बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली, जहां सोने की कीमतों ने चार प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। वहीं चांदी ने भी अब तक के सभी रिकॉर्ड पीछे छोड़ते हुए ऐतिहासिक उच्च स्तर को छू लिया। अमेरिका और यूरोप के बीच गहराते व्यापारिक तनाव तथा डॉलर में कमजोरी की आशंकाओं के बीच निवेशक सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर तेजी से आकर्षित हो रहे हैं। Gold-Silver Price Today
कारोबारी सत्र के दौरान मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना 1,58,339 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया। इसी तरह मार्च वायदा की चांदी 3,35,000 रुपये प्रति किलोग्राम के उच्चतम स्तर पर कारोबार करती दिखी। सुबह करीब 11:50 बजे तक सोना 7,363 रुपये यानी लगभग 4.9 प्रतिशत की मजबूती के साथ 1,57,928 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, जबकि चांदी 10,499 रुपये की तेजी के साथ 3,34,171 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी कीमती धातुओं ने मजबूती दिखाई
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी कीमती धातुओं ने मजबूती दिखाई। कॉमेक्स पर सोने की कीमत बढ़कर 4,849 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस तक पहुंच गई, जबकि चांदी का भाव 92.5 से 95.7 डॉलर प्रति औंस के दायरे में बना रहा। बाजार में यह तेजी उस खबर के बाद और तेज हो गई, जिसमें कहा गया कि अमेरिका फरवरी से यूरोप के आठ देशों पर 10 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने की तैयारी में है, जिसे जून तक बढ़ाकर 25 प्रतिशत किया जा सकता है। इसके जवाब में यूरोपीय देश भी अमेरिका के खिलाफ प्रतिकारात्मक कदमों पर विचार कर रहे हैं, जिससे वैश्विक व्यापार को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है। Gold-Silver Price Today
विशेषज्ञों का मानना है कि मध्यम और दीर्घ अवधि में चांदी की संभावनाएं काफी मजबूत बनी हुई हैं। आपूर्ति में कमी और औद्योगिक मांग के लगातार बढ़ने के कारण वर्ष 2026 तक चांदी की कीमत 110 से 120 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती है। एमसीएक्स पर फिलहाल 3,30,000 से 3,32,000 रुपये प्रति किलोग्राम का स्तर चांदी के लिए अहम माना जा रहा है, जबकि आने वाले समय में इसके 3,35,000 से 3,50,000 रुपये तक जाने की संभावना जताई जा रही है।
कमोडिटी विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका-यूरोप के बीच बढ़ते व्यापारिक टकराव, वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोरी, बॉन्ड यील्ड में उतार-चढ़ाव और रुपये में गिरावट ने निवेशकों को सुरक्षित निवेश की ओर मोड़ा है। इसके साथ ही सौर ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों में बढ़ती मांग भी सोने-चांदी की कीमतों को समर्थन दे रही है। केंद्रीय बैंकों की लगातार खरीद, भू-राजनीतिक तनाव, महंगाई से बचाव की जरूरत और नरम मौद्रिक नीति की उम्मीदें भी कीमती धातुओं को मजबूती प्रदान कर रही हैं। Gold-Silver Price Today














