
मुंबई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में नरमी और वैश्विक तनावों में कमी के कारण इस सप्ताह सोना और चांदी दोनों की कीमतों में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। देश के प्रमुख बुलियन बाजारों में कीमती धातुओं के दामों में आई इस कमी से निवेशकों और ज्वेलरी कारोबारियों में हलचल देखने को मिल रही है। Gold News Today
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, 24 कैरेट सोना अब 1,29,584 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जबकि पिछले सप्ताह इसी अवधि में इसकी कीमत 1,37,650 रुपये के आसपास थी। इस प्रकार एक सप्ताह में सोने की दर में लगभग 8,000 रुपये से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है।
22 कैरेट सोने की कीमत घटकर 1,11,310 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई है, जबकि 18 कैरेट सोना अब 91,139 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। वहीं चांदी की दर में भी भारी गिरावट देखी गई है-अब यह 1,47,033 रुपये प्रति किलोग्राम पर है, जो पहले 1,69,230 रुपये प्रति किलोग्राम थी। इस प्रकार चांदी के भाव में लगभग 22,000 रुपये की कमी आई है।
अमेरिकी आर्थिक संकेतकों में सुधार से सोने-चांदी के भाव पर दबाव
विशेषज्ञों के अनुसार, हाल के दिनों में हमास-इज़राइल संघर्ष में नरमी, अंतरराष्ट्रीय आपूर्ति में बढ़ोतरी और अमेरिकी आर्थिक संकेतकों में सुधार ने सोने-चांदी के भाव पर दबाव बनाया है। एलकेपी सिक्योरिटीज के विश्लेषक जतिन त्रिवेदी का कहना है कि सोने में ऊँचाई से मुनाफावसूली (Profit Booking) जारी है, जिससे दामों में 3 से 3.5 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। उन्होंने अनुमान जताया कि आने वाले हफ्तों में सोने की कीमतें 1,18,000 रुपये से 1,25,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में रह सकती हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी यही रुझान देखने को मिला है। कॉमैक्स (COMEX) पर सोना घटकर 4,137 डॉलर प्रति औंस, जबकि चांदी 48.5 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि वैश्विक परिस्थितियाँ स्थिर रहीं, तो आने वाले समय में कीमती धातुओं की कीमतों में और नरमी संभव है। Gold News Today














