Gold Price Today: MCX पर सोना-चांदी में छाई तेजी! कमोडिटी बाजार हुआ मजबूत

Gold Price Today
Gold Price Today: MCX पर सोना-चांदी में छाई तेजी! कमोडिटी बाजार हुआ मजबूत

MCX Gold Price Today: नई दिल्ली। वैश्विक बाज़ारों से मिले सकारात्मक संकेतों और प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पड़ने के कारण शुक्रवार सुबह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना और चांदी दोनों ही चमकते नज़र आए। प्रातः 9 बजकर 15 मिनट पर दिसंबर वायदा सोना लगभग 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ ₹1,20,939 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि दिसंबर वायदा चांदी 0.60 प्रतिशत की मजबूती के साथ ₹1,47,938 प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। Gold Price Today

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमती धातुओं में यह तेजी मुख्यतः अमेरिकी अर्थव्यवस्था से जुड़ी नई रिपोर्टों के कारण देखी जा रही है। निजी क्षेत्र की रोजगार सूचनाओं में नरमी के संकेत से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि फेडरल रिज़र्व दिसंबर माह में ब्याज दरों में एक और कटौती कर सकता है। इसके अतिरिक्त, 1 अक्टूबर से जारी अमेरिकी सरकारी कामकाज में आंशिक ठप स्थिति निवेशकों को सुरक्षित परिसंपत्तियों की ओर आकर्षित कर रही है। इसी बीच, डॉलर सूचकांक के 100 अंक से नीचे आ जाने से वैश्विक निवेशकों में सोने की मांग और मजबूत हुई है, क्योंकि कमजोर डॉलर अन्य मुद्राओं वाले खरीदारों के लिए सोना अपेक्षाकृत सस्ता बना देता है।

अमेरिका में सरकारी गतिरोध समाप्त होने का कोई स्पष्ट संकेत नहीं

कमोडिटी विशेषज्ञ मनोज कुमार जैन के अनुसार, सोना और चाँदी भले ही ऊपरी स्तरों पर दबाव का सामना कर रहे हों, लेकिन वे अपने प्रमुख समर्थन स्तरों पर मज़बूती से टिके हुए हैं। उन्होंने कहा कि डॉलर सूचकांक पिछले कुछ महीनों के उच्च स्तर से फिसल चुका है और अमेरिका में सरकारी गतिरोध समाप्त होने का कोई स्पष्ट संकेत न मिलना कीमती धातुओं की सुरक्षित खरीदारी को प्रोत्साहित कर सकता है। इसके साथ ही भू-राजनीतिक तनाव भी बाजार को दिशा दे रहे हैं।

विश्लेषकों का मानना है कि सोने का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 3,870 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के महत्वपूर्ण स्तर पर टिके रहना बाजार में मजबूती दर्शाता है, जबकि चांदी भी 46.50 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के समर्थन स्तर पर स्थिर बनी हुई है। आज के व्यापारिक सत्र में विशेषज्ञों को उम्मीद है कि डॉलर के उतार-चढ़ाव, वैश्विक बाजारों की अनिश्चित दिशा और अमेरिका में शटडाउन संकट की स्थिति सोने-चांदी के दामों में हलचल बनाए रखेगी। अनुमान है कि आज सोना 3,922 डॉलर से 4,054 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के दायरे में और चाँदी 47 से 48.84 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के बीच कारोबार कर सकती है। Gold Price Today