Gold News Today: सोना 1,200 रुपए से अधिक महंगा, चांदी 1.07 लाख के पार!

Gold News Today
Gold News Today: सोना 1,200 रुपए से अधिक महंगा, चांदी 1.07 लाख के पार!

नई दिल्ली। इस सप्ताह सोने और चांदी दोनों की कीमतों में उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिली है। जहां सोना प्रति 10 ग्राम पर 1,200 रुपये से अधिक महंगा हुआ है, वहीं चांदी की दरों में 2,300 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। Gold News Today

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 24 कैरेट सोने की कीमत इस सप्ताह 97,021 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है, जबकि पिछले सप्ताह यह 95,784 रुपये थी। इस तरह कुल 1,237 रुपये का इजाफा दर्ज हुआ है। इसी तरह, 22 कैरेट सोना अब 88,871 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है, जो कि पहले 87,738 रुपये था। वहीं, 18 कैरेट सोने की कीमत भी बढ़कर 72,766 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जबकि पहले यह 71,838 रुपये थी।

यदि चांदी की बात करें तो इसकी कीमत 1,05,193 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 1,07,580 रुपये प्रति किलो हो गई है। यानी 2,387 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है। गौरतलब है कि चांदी इस समय अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर के नजदीक है। 18 जून को चांदी ने 1,09,550 रुपये प्रति किलो का रिकॉर्ड उच्च स्तर छुआ था।

सोने-चांदी में तेजी की मुख्य वजह वैश्विक स्तर पर आर्थिक और राजनीतिक अस्थिरता

विशेषज्ञों के अनुसार, सोने और चांदी में इस तेजी की मुख्य वजह वैश्विक स्तर पर आर्थिक और राजनीतिक अस्थिरता है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित रेसिप्रोकल टैरिफ की सीमा 9 जुलाई को समाप्त हो रही है, लेकिन इसे आगे बढ़ाने को लेकर अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है। यही अनिश्चितता बाजार में सुरक्षित निवेश विकल्पों की मांग को बढ़ा रही है। वैश्विक तनाव के समय निवेशक सोने और चांदी जैसे सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख करते हैं। मांग में बढ़ोतरी और आपूर्ति में सीमितता के कारण इनकी कीमतें तेजी से ऊपर जाती हैं।

आंकड़ों पर नज़र डालें तो, 1 जनवरी 2025 से अब तक 24 कैरेट सोने की कीमत 76,162 रुपये से बढ़कर 97,021 रुपये हो गई है। यानी 20,859 रुपये या 27.38% की वृद्धि। वहीं, चांदी की दर 86,017 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 1,07,580 रुपये प्रति किलो हो गई है, जो कि कुल 21,563 रुपये या 25.06% की तेजी है। Gold News Today

Elon Musk: एलन मस्क का डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका! जानें क्या है मामला?