Gold-Silver Price Today:सोना हो रहा लगातार सस्ता, आज भी आई जबरदस्त गिरावट

Gold-Silver Price Today
Gold-Silver Price Today:सोना हो रहा लगातार सस्ता, आज भी आई जबरदस्त गिरावट

इतने रुपये सस्ता हुआ सोना-चांदी | Gold-Silver Price Today

Gold-Silver Price Today:पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। आज 15 मई 2025 को भी यह गिरावट जारी रही और सोने-चांदी दोनों के दामों में भारी कमी दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून महीने की डिलीवरी वाला 24 कैरेट सोना सुबह के समय लगभग 1,200 रुपए यानी 1.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 91,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा। भारत में अभी हाल फिलहाल सोना भारी गिरावट के साथ 94,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं, चांदी की कीमतों में भी उल्लेखनीय गिरावट आई है। जुलाई डिलीवरी वाली चांदी 1,075 रुपए यानी 1.13 प्रतिशत घटकर 94,476 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। Gold-Silver Price Today

इस तेज गिरावट का मुख्य कारण अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव में आई हालिया नरमी को माना जा रहा है। अमेरिका द्वारा चीन से आने वाले उत्पादों पर प्रस्तावित टैक्स वृद्धि को 90 दिनों के लिए टालने के फैसले से वैश्विक बाजारों में स्थिरता बढ़ी है और निवेशकों की नजर अब जोखिम वाले बाजारों की ओर गई है, जिससे सोने और चांदी की मांग में कमी आई है।

भारत में सोने की कीमतों में बदलाव अंतरराष्ट्रीय बाजार के उतार-चढ़ाव, डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति और सरकार द्वारा लगाए गए आयात शुल्क जैसे कारणों पर निर्भर करता है। चूंकि वैश्विक आर्थिक संकेतक फिलहाल स्थिर हो रहे हैं, ऐसे में सोने-चांदी जैसे पारंपरिक निवेश विकल्पों में थोड़ी मंदी स्वाभाविक मानी जा रही है। Gold-Silver Price Today

India-Pakistan:पीओके को लेकर रक्षा मंत्री ने किया बड़ा ऐलान!