Gold Price Today: सोने की कीमतें एमसीएक्स पर बढ़ोतरी के साथ कर रही कारोबार

Gold Price Today
Gold Price Today: सोने की कीमतें एमसीएक्स पर बढ़ोतरी के साथ कर रही कारोबार

MCX Gold Price Today: नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में सर्राफा कीमतों में आई मजबूती के बीच, बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने और चांदी के भाव में बढ़त दर्ज की गई। अमेरिकी फेडरल रिज़र्व की नीतिगत बैठक से पहले निवेशकों में सतर्कता बनी रही, जिसका असर घरेलू बाज़ार पर भी स्पष्ट दिखा। Gold Price Today

एमसीएक्स पर सोने का दर 1,19,647 रुपयेप्रति 10 ग्राम पर स्थिर खुला, जो मंगलवार के बंद भाव 1,19,646 रुपये के लगभग बराबर था। वहीं, चांदी की कीमत पिछले बंद भाव 1,44,342 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 1,44,761 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुले बाजार में दर्ज हुई। सुबह 9:08 बजे तक सोने में तेज़ी और स्पष्ट हो गई, तथा यह 0.34% बढ़कर 1,20,047 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी में भी तेजी जारी रही और इसका भाव 0.69% उछलकर 1,45,331 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।

वैश्विक स्तर पर भी सोने की कीमतों में हल्की बढ़त

वैश्विक स्तर पर भी सोने की कीमतों में हल्की बढ़त देखी गई। अमेरिकी फेडरल रिज़र्व द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती की उम्मीदों ने सोने को सहारा दिया, हालांकि अमेरिका-चीन व्यापार संबंधों में नरमी से तेज़ी सीमित रही। मंगलवार को सात अक्टूबर के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंचने के बाद, हाजिर सोना 0.2% बढ़कर 3,957.42 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। जबकि दिसंबर वायदा सोना 0.3% घटकर 3,971.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा। Gold Price Today

अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दर में 0.25% की कटौती की व्यापक अटकलों के चलते निवेशक फेड चेयर जेरोम पॉवेल के वक्तव्य पर विशेष नज़र बनाए हुए हैं। दूसरी ओर, यूरोपीय सेंट्रल बैंक द्वारा गुरुवार को अपनी बैठक में दरों को यथावत रखने की संभावना है। रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक जिगर त्रिवेदी के अनुसार, सोना हालिया गिरावट से उबर रहा है और निवेशकों का ध्यान फेड की संभावित राहत वाली नीतियों की ओर केंद्रित है। वहीं, अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता में सकारात्मक संकेत मिलने की संभावना से सुरक्षित निवेशों की मांग कुछ कमजोर भी हो सकती है।

रिपोर्टों के मुताबिक, सोना इस वर्ष अब तक लगभग 52% की बढ़त दर्ज कर चुका है और 20 अक्टूबर को यह 4,381.21 डॉलर प्रति औंस के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। मध्य-पूर्व में जारी तनाव, विशेषकर इजरायल और हमास के बीच बढ़ती टकराव की स्थितियों ने भी सोने की कीमतों में मजबूती को बढ़ावा दिया है। Gold Price Today