एयरपोर्ट पर पकड़ा 95 लाख का सोना

Gold Price Today
Gold Price Today: सोना हुआ महंगा, कीमतों ने छूआ आसमान!

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों की टीम ने एक यात्री से 1 किलो 800 ग्राम सोना पकड़ा है। इस सोने की कीमत करीब 95 लाख रुपए बताई जा रही है। जो शारजाह से जयपुर लाया गया था। कस्टम अधिकारियों ने पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। Jaipur News

एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम अधिकारियों ने बताया- सोने के बारे में मुखबिर से अधिकारियों को जानकारी मिली थी। यह नहीं पता था कि किस यात्री के पास यह गोल्ड है। किस नाम से यात्रा कर रहा हैं। इस पर फ्लाइट के जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही कस्टम के अधिकारी प्लेन में घुसे। सीट पर बैठे हुए लोगों पर नजर रखाना शुरू कर दिया। कोई हिंट नहीं मिला। इसके बाद कस्टम के अधिकारी स्कैन के पास मौजूद हो गए। जब यात्रियों ने स्कैनर से निकला शुरू किया तो संदेह के आधार पर कुछ लोगों को रोका गया। प्रारम्भिक पूछताछ में कोई हिंट नहीं मिला। Jaipur News

गोल्ड मिलने वाले पैसेंजर से कस्टम अधिकारियों ने पूछताछ की। वह गुस्सा होने लगा। उसके सामान की जांच की गई। पैसेंजर के बैग में पेस्ट फॉम में गोल्ड मिला। इस पर आरोपी यात्री को डिटेन कर आगे की पूछताछ की गई। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी ने गोल्ड की जानकारी होने से इनकार किया, लेकिन बाद में आरोपी ने गोल्ड तस्करी कर लाने की बात स्वीकारा। आरोपी गोल्ड तस्कर सीकर जिले का रहने वाला हैं। आरोपी पूर्व में भी विदेश से जयपुर आ चुका है।

यह भी पढ़ें:– CP Joshi: भाजपा जनता को न्याय दिलाने के लिए संकल्पबद्ध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here