रेलवे स्टेशन पर यात्री से 1.32 करोड़ रुपये का सोना जब्त

Jaipur News
रिटायर्ड आरएएस और बिजनसमैन के लॉकर से मिला 9 किलो सोना

हैदराबाद (एजेंसी)। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई), हैदराबाद के अधिकारियों ने तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर 1.32 करोड़ रुपये मूल्य का 2.314 किलोग्राम सोना जब्त किया है।

डीआरआई सूत्रों ने शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि डीआरआई हैदराबाद के अधिकारियों ने खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर फलकनुमा एक्सप्रेस से कोलकाता से आये एक व्यक्ति को रोक कर उसकी जांच की। जांच में तस्करी की कुल 2.314 किलोग्राम (99.9 शुद्धता 24 कैरेट) सोने की छड़ें जब्त की गयीं, जिनकी कीमत 1.32 करोड़ रुपये है। विज्ञप्ति में बताया गया कि पकड़े गए व्यक्ति ने तस्करी का सोना कोलकाता से खरीदा था। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आगे की जांच जारी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here