AAP: आप के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल का बयान
जयपुर (सच कहूं न्यूज)। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party (AAP) के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शिक्षकों पर दिए गए बयान को आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के कार्यक्रम का असर बताया। पालीवाल ने बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जो हाल इधर है, वही हाल उधर भी है। खलबली दोनों ही दलों में बराबर मची हुई है लेकिन आम आदमी पार्टी ने हमेशा जनता के हित में काम किया है जो हमेशा जारी रहेगा। नवीन पालीवाल ने कहा कि सकारात्मक राजनीति क्या होती है इसका उदाहरण आज राजस्थान वासियों के सामने है?
हाल ही में 4 सितंबर को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जयपुर में टाउन हॉल कार्यक्रम के दौरान राजस्थान में आप की सरकार बनने पर शिक्षकों से सिर्फ शिक्षा का कार्य करवाने की गारंटी दी थी। जिसका असर ये हुआ है कि एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी यही घोषणा करनी पड़ गई। पालीवाल ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार की नियत अच्छी होती तो ये काम सरकार अपने शुरुआती दिनों में भी कर सकती थी लेकिन इन्होंने ऐसा नहीं किया। पालीवाल ने सीएम गहलोत के उस बयान पर भी निशाना साधा जिसमें सीएम ने कहा था कि प्रदेश का कोई भी मंत्री शिक्षा विभाग नहीं लेना चाहता। आप राजस्थान अध्यक्ष ने कहा कि इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार में बैठे नेताओं के लिए शिक्षा का महत्व कितना है ? Aam Aadmi Party (AAP)
आप के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे परिवर्तन यात्रा में किसानों को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रही हैं लेकिन वो ये क्यों नहीं बतातीं कि जब प्रदेश में एफउढ लागू करने का पीएम नरेंद्र मोदी ने वादा किया था उस वादे का क्या हुआ उससे भी तो किसानों का फायदा होता ? नवीन पालीवाल ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल से ज्यादा समय से बीजेपी चुप्पी साधे रही और अब चुनावी चोला ओढ़कर लोगों को बरगलाने का काम कर रही है। लेकिन प्रदेश की जनता सब जानती है। AAP
यह भी पढ़ें:– हत्याकांड के आरोपियों का पुलिस पर हमला, मारी गोली















