ओटू हैड पर पानी की आवक यथावत
Ghaggar River: हनुमानगढ़। घग्घर नदी में लगातार बढ़ रही पानी की आवक पर सोमवार को कुछ ब्रेक लगे। रविवार के मुकाबले सोमवार सुबह घग्घर साइफन में प्रवाहित किए जा रहे पानी की मात्रा करीब तीन सौ क्यूसेक कम हुई। हालांकि घग्घर नदी पर बने गुल्लाचिक्का हैड पर पानी की मात्रा में करीब 1300 क्यूसेक पानी बढ़ा। ओटू हैड पर सोमवार को पानी की मात्रा यथावत रही। हालांकि नाली बेड में क्षमता से अधिक पानी चलने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। हर स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता तैयारियां की गई हैं। फिलहाल स्थिति पूरी तरह सामान्य है। प्रशासन लगातार घग्घर तटबंधों और पानी की आवक की मॉनिटरिंग कर रहा है। Ghaggar River News
प्रशासन की ओर से घग्घर के तटबंधों के मजबूतीकरण का कार्य निरंतर जारी है। तटबंधों पर 24 घंटे मशीनरी कार्यरत है। सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार गुल्लाचिक्का हैड में 53695 क्यूसेक, खनौरी हैड में 14450 क्यूसेक, चांदपुर हैड में 15400 क्यूसेक, ओटू हैड में 27550 क्यूसेक, घग्घर साइफन में 19382 क्यूसेक, नाली बेड में 6000 क्यूसेक, आरडी 42 जीडीसी में 13332 क्यूसेक, आरडी 133 जीडीसी में 9200 क्यूसेक, एसओजी ब्रांच में 1000 क्यूसेक व आरडी 158 जीडीसी में 9150 क्यूसेक पानी चलाया जा रहा है।
इससे पहले रविवार को गुल्लाचिक्का हैड में 52381 क्यूसेक, खनौरी हैड में 14575 क्यूसेक, चांदपुर हैड में 15400 क्यूसेक, ओटू हैड में 27550 क्यूसेक, घग्घर साइफन में 19668 क्यूसेक, नाली बेड में 6000 क्यूसेक, आरडी 42 जीडीसी में 13618 क्यूसेक, आरडी 133 जीडीसी में 9400 क्यूसेक, एसओजी ब्रांच में 800 क्यूसेक व आरडी 158 जीडीसी में 9350 क्यूसेक पानी चल रहा था। Ghaggar River News















