Haryana CET Result: प्रतापनगर, राजेन्द्र कुमार। सीईटी परीक्षा देने वाले लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। लंबे समय से इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक राहत भरी खबर है, क्योंकि रिजल्ट को लेकर नया अपडेट सामने आया है और माना जा रहा है कि परिणाम बहुत जल्द जारी किया जा सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संबंधित परीक्षा बोर्ड ने रिजल्ट प्रक्रिया को अंतिम चरण में पहुंचा दिया है। परिणाम को लेकर अंतिम समीक्षा चल रही है और यह संभावना जताई जा रही है कि नवरात्रों में सीईटी रिजल्ट जारी किया जा सकता है।
अभ्यर्थियों को क्या करना चाहिए? Haryana CET Result:
जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। रिजल्ट के साथ-साथ कट-आॅफ मार्क्स और मेरिट लिस्ट भी जारी की जा सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि करेक्शन पोर्टल खोलने को लेकर आयोग ने एडवोकेट जनरल से राय मांगी है क्योंकि हाई कोर्ट में कई याचिकाओं पर सुनवाई चल रही है। जल्दी ही एजी आॅफिस से हरी झंडी मिलने की उम्मीद है, जिसके पश्चात अगले सप्ताह पोर्टल खोला जा सकता है।