जोधपुर। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हिसार-कोयंबटूर-हिसार सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन को केरल के तिरुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम हितेश यादव ने बताया कि ट्रेन संख्या 22475/22476 हिसार-कोयंबटूर-हिसार सुपरफास्ट साप्ताहिक का तिरुर स्टेशन पर ठहराव प्रारंभ किया जा रहा है। Indian Railways News
इसके तहत ट्रेन संख्या 22475 हिसार-जोधपुर-कोयंबटूर सुपरफास्ट, जो 28 जनवरी को हिसार से प्रस्थान करेगी, तिरुर स्टेशन पर सुबह 10.19 बजे आगमन एवं 10.20 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं ट्रेन संख्या 22476 कोयंबटूर-जोधपुर-हिसार सुपरफास्ट, जो 31 जनवरी को कोयंबटूर से प्रस्थान करेगी, तिरुर स्टेशन पर सायं 5.34 बजे आगमन एवं 5.35 बजे प्रस्थान करेगी। उन्होंने बताया कि इस ठहराव के अतिरिक्त ट्रेन के अन्य स्टेशनों के संचालन समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। Indian Railways News















