कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: प्रशासन द्वारा सीज किये गए गोदाम का ताला तोड़कर सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से गोदाम से चोरी सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों का चालान कर दिया है। चोरों ने कस्बे के नेशनल हाइवे-709एड़ी पर गांव पंजीठ के निकट स्थित एक गोदाम का ताला तोड़कर सामान चोरी कर लिया था। गोदाम को प्रशासन के द्वारा सीज किया गया था, जिसके सम्बन्ध में गोदाम स्वामी शकील अहमद निवासी मोहल्ला आलदरमियान कस्बा कैराना ने कैराना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया था। Kairana News
एसपी शामली ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को मामले की जांच करके आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में रविवार को एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से गोदाम से चोरी सोलर प्लेट, छोटा सिलेंडर, लोहे का गोल पाइप, मोटर का लोहे का खोल बरामद हुआ है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम व पता देशराज निवासी ग्राम कुराड़ थाना सनौली खुर्द जनपद पानीपत हरियाणा व काला उर्फ मुसीर मोहल्ला तीतरवाडा चुंगी कस्बा कैराना बताए। पकड़े गए दोनों आरोपियों का पुलिस ने चालान कर दिया है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Peter Wilson: भारत के ट्रैप शूटिंग कोच पीटर विल्सन ने वादे के अनुसार अपना सिर मुंडवाया