कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: पुलिस ने चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से मलकपुर गांव के सरकारी विद्यालय व कसरेवां खुर्द के किसान की ट्यूबवेल से चोरी हुआ सामान बरामद करने का दावा किया है। पकड़े गए आरोपी का पुलिस ने चालान कर दिया है। विगत 24 अक्टूबर को क्षेत्र के गांव मलकपुर में स्थित सरकारी स्कूल से अज्ञात चोरों ने गैस सिलेंडर, प्रेशर कूकर, प्लेट, गिलास व खाद्य सामग्री चोरी कर ली थी। इसके अलावा, आदर्शमण्डी थानाक्षेत्र के गांव कसेरवा खुर्द निवासी किसान अरविन्द कुमार की ग्राम गाजीपुर के जंगल में स्थित ट्यूबवेल से विद्युत केबिल चोरी कर लिया गया था। Kairana News
चोरी की दोनों घटनाओं के सम्बंध कोतवाली कैराना पर अज्ञात चोरों के खिलाफ अलग-अलग अभियोग पंजीकृत कराए गए थे। शनिवार रात्रि एसपी शामली नरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार चोरी की घटनाओं में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से पुलिस ने स्कूल से चोरी हुआ गैस सिलेंडर व किसान की ट्यूबवेल से चोरी हुए विद्युत केबिल के टुकड़े बरामद होने का दावा किया है। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम व पता संदीप निवासी ग्राम पावटी कलां बताया। पकड़े गए आरोपी का पुलिस ने चालान कर दिया है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– फरीदाबाद में बना पहला सीएनजी आधारित पशु श्मशान घाट, देश के लिए प्रेरणा बनेगा मॉडल: गोयल















