मीरापुर (सच कहूँ/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: शिखर सीनियर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को सद्भावना दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर खेल मैदान में खिलाड़ियों और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। प्रतियोगिता में मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर, मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद और बुलंदशहर सहित आसपास के कई जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। Mirapur News
विभिन्न आयु वर्गों में आयोजित दौड़ों में प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खेल भावना और अनुशासन का परिचय दिया। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि मीरापुर नगर पंचायत चेयरमैन जमील अहमद ने कहा कि “खेल हमारे मन और मस्तिष्क को स्वस्थ रखने का सर्वोत्तम माध्यम है। खेलों से शारीरिक विकास के साथ-साथ अनुशासन, एकाग्रता और टीम भावना भी विकसित होती है।”
विशिष्ट अतिथि समाजवादी पार्टी के मीरापुर विधानसभा प्रत्याशी अजीम जैदी ने कहा कि खेल व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास लाते हैं। उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी मेहनत और लगन से खेलते हैं, वे न केवल अपने परिवार बल्कि क्षेत्र और देश का भी नाम रोशन करते हैं। Mirapur News
भाजपा नेता अरुण शर्मा ने युवाओं को मोबाइल और सोशल मीडिया से दूरी बनाकर खेलों की ओर ध्यान देने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है, इसलिए खेलों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए।”
काशिफ रिजवी (ग्राम किथौड़ा) ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उन्हें आगे भी खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया, जबकि राशिद खान (कुतुबपुर) ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में मीडिया सेंटर के अध्यक्ष वासुदेव शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश शर्मा, महासचिव आफताब आलम, एडवोकेट सिद्धार्थ राजवंशी, परवेज मेवाती (दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच), डॉ. सरताज बैग, जान मोहम्मद मेवाती, कोमल कुमार, शिवम वत्स, शमशुद्दीन, साकिब मेवाती सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता में आयरा हॉस्पिटल मीरापुर द्वारा नईम चौधरी के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों और दर्शकों को स्वास्थ्य परामर्श दिया गया।
प्रतियोगिता परिणाम | Mirapur News
- 1500 मीटर दौड़: अभिषेक, गौतम, अर्जुन
- 800 मीटर दौड़: सनी भाटी, अर्जुन आर्य, उत्कृष्ट
- 400 मीटर दौड़: सागर नायक, सनी विकल, शेखर भाटी
- 200 मीटर दौड़: सागर नायक, सागर कुमार, शनि विकल्प
- 400 मीटर बालक वर्ग: शांतनु, दीपक, अमन मोरना
- 800 मीटर बालिका वर्ग: आयशा, अर्पिता, सानिया
सभी विजेताओं को अतिथियों ने मेडल, ट्रॉफी और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
सुबह से ही मैदान में प्रतिभागियों की लंबी-लंबी कतारें रहीं, जहां रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया उत्साहपूर्वक चलती रही। प्रतियोगिता का शुभारंभ सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ।
आयोजकों ने पूरे समर्पण और पारदर्शिता के साथ आयोजन संपन्न कराया। दर्शकों ने प्रतियोगिता का भरपूर आनंद लिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम की सफलता में शिखर शिक्षा सदन के प्रबंधक सुशील शर्मा, प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत, पीटीआई कपिल, पीटीआई सृष्टि, डॉ प्रवीण एवं संपूर्ण विद्यालय परिवार का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
यह भी पढ़ें:– “पिंक वॉक” में उमड़ा जनसैलाब: यशोदा अस्पताल ने दिया ब्रैस्ट कैंसर जागरूकता का संदेश















