गोरखधाम सुपरफास्ट का बठिण्डा तक विस्तार, सिरसा सांसद दुग्गल दिखायेगी झंडी

Indian Railways

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग व सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल के प्रयासों के बाद गोरखपुर-हिसार-गोरखपुर गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा का बठिण्डा स्टेशन तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। सिरसा स्टेशन से गुरुवार को अपराह्न 3.35 बजे झंडी दिखाकर रवाना करेगी। जेडआरयूसीसी सदस्य भीम शर्मा के अनुसार रेलवे बोर्ड से अतिरिक्त एलएचबी रैक व अप्रूवल मिलने के बाद इस ट्रेन के वाया श्रीगंगानगर सूरतगढ़ तक विस्तार के लिये प्रयास सांसद निहालचंद अपने स्तर पर प्रयास जारी रखे हुए हैं।

वाया श्रीगंगानगर सूरतगढ़ तक विस्तार के लिये सांसद निहालचंद के प्रयास जारी हैं, नये रैक के साथ फिर होगा विस्तार

शर्मा के अनुसार श्रीगंगानगर, अबोहर, मलोट क्षेत्र के यात्रियों को दिन के समय दिल्ली व आगे जाने का एक नया विकल्प मिल गया हैं। श्रीगंगानगर से सुबह 11.10 बजे अम्बाला के लिये रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 14735 में यात्री सवार होकर बठिण्डा से इस ट्रेन को पकड़ सकेंगें। इसी प्रकार सूरतगढ़, पीलीबंगा, हनुमानगढ़ व संगरिया क्षेत्र के यात्री गाड़ी संख्या 09749 सूरतगढ़- बठिण्डा पैसेंजर ट्रेन में सवार होकर बठिण्डा पहुंचकर गोरखधाम सुपरफास्ट में सवार हो सकेंगे।

 

 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 12555, गोरखपुर-बठिण्डा गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा 14 जुलाई से गोरखपुर से प्रतिदिन शाम 04.35 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12.40 बजे बठिण्डा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12556, बठिण्डा-गोरखपुर गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा 15 जुलाई से बठिण्डा से प्रतिदिन दोपहर 02.00 बजे रवाना होकर अगले दिन प्रात: 09.45 बजे गोरखपुर पहुॅचेगी।

उद्घाटन रेलसेवा (गाडी संख्या 12556, बठिण्डा-गोरखपुर एक्सप्रेस) 14 जुलाई को सिरसा से प्रस्थान करेगी।साथ ही इस रेलसेवा के विस्तारित होने से गाडी संख्या 14729/14730, रेवाडी-फजिल्का-रेवाडी, गाडी संख्या 14732, बठिण्डा-दिल्ली, गाडी संख्या 14029, श्रीगंगानगर-दिल्ली, गाडी संख्या 04090, हिसार-नई दिल्ली रेलसेवाओं के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here