
माघोमाजरी में शुरू हुआ गोवर्धन प्रोजेक्ट, 63 परिवार को दिए गैस कनेक्शन
- ढांड में जल्द शुरू होगा प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम
कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: ग्रे वॉटर को साफ पानी में बदलने के उद्देश्य से जिले में सीचेवाल मॉडल तकनीक का प्रयोग शुरू किया गया है। इस नई तकनीक के तहत नाला की एंट्री जब तालाब में होती है, वहां पर 30 फूट गहरे तीन खड्डे बनाए जाते हैं और इनको चैंबर सिस्टम आपस में जोड़ा जाता है। इसकी गोलाई लगभग 10 फूट होती है। पाईप लाईन के माध्यम से खेती आदि कार्यों में साफ पानी को उपयोग में लाया जाता है। Kaithal News
बता दे कि जिले के गांवों में तालाबों में आ रहे ग्रे वाटर को साफ करने के लिए पहले 277 गांवों में से 124 गांवों में 3 व 5 पौंड तकनीक शुरू की गई थी। अब सीचेवाल मॉडल की नई तकनीक को 17 गांवों (आहूं, बेगपुर, अरनौली, भूंसला, बुढ़नपुर, बड़सिकरी कलां, चौशाला, बाकल, बुच्ची, बलवंती, भानपूरा, भैणी माजरा, बुढ़ाखेड़ा, छौत, भागल, पाड़ला, सजूमा) में शुरू किया गया है, जो ग्रे वॉटर को साफ पानी में बदलने का कार्य किया जाता है और खेती व अन्य कार्यों के लिए पानी को उपयोग में लाया जा सके।
ढांड में जल्द शुरू होगा प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम | Kaithal News
जिला परिषद के सीईओ सुरेश राविश ने बताया कि ढांड खंड के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ढांड में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम का निर्माण अंतिम चरणों में है। जल्द ही यह पायलट प्रोजेक्ट ढांड में शुरू किया जाएगा। इसके लिए जल्द खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में सरपंच, पंच, स्वयं सहायता समूह के सदस्यों तथा स्वच्छ भारत मिशन की टीमों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस प्रोजेक्ट में तीन मशीनें लगाई गई हैं, जो पहले प्लास्टिक को साफ करेगी, इसके बाद दूसरी मशीन द्वारा दाना बनेगा और तीसरी मशीन से इसकी गांठ तैयार होगी। खंड ढांड में शामिल सभी गांवों से वेस्ट प्लास्टिक को एकत्रित कर इस प्रक्रिया से निकाला जाएगा।
माघोमाजरी में शुरू हुआ गोवर्धन प्रोजेक्ट, 63 परिवार को दिए गैस कनेक्शन
जिला परिषद के सीईओ सुरेश राविश ने बताया कि गांव माघोमाजरी में गोवर्धन प्रोजेक्ट सुचारू रूप शुरू हो चुका है। इस प्रोजेक्ट पर लगभग 92 लाख रुपये खर्च आए हैं। इसके माध्यम से 63 परिवारों को गैस कनेक्शन किए गए हैं। ग्रामीणों के विचार-विमर्श और उनकी सहमति से इसका समय दो घंटे सुबह और दो घंटे सायं निर्धारित किया गया है। यदि यह प्रोजेक्ट सफल रहता है तो अन्य गांवों में इस सुविधा को उपलब्ध करवाया जाएगा।
उझाना गाँव में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित | Kaithal News
गांव उझाना में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम जिला परिषद के सीईओ सुरेश राविश की देख रेख में हुआ | उन्होंने कहा कि स्वच्छता के इस कार्य में जनभागीदारी ज्यादा से ज्यादा हो। युवाओं को अपने गांवों में एक ग्रुप बनाकर सप्ताह में एक बार श्रमदान जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सबसे पहले हमें अपने घर में साफ-सफाई करनी है। इसके बाद अपने आसपास में लगे गंदगी के ढे़र को साफ करके निर्धारित स्थान पर डालना है।
उन्होंने कहा कि इस स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत कैथल में 183, गुहला में 148, कलायत में 102, पूंडरी में 65, राजौंद में 54, सीवन में 42 सरकारी भवनों की साफ-सफाई की गई। गांवों में सरकारी भवन जैसे स्कूल, आंगनवाड़ी, पीएचसी, सीएचसी, ग्राम सचिवालय, बस स्टैंड, वॉटर सप्लाई आदि स्थानों पर स्वच्छता अभियान के माध्यम से साफ-सफाई की गई। इसमें सीईओ, बीडीपीओ, ग्राम सचिव, एसबीएम खंड समन्वयक, सफाई कर्मचारी व ग्रामीणों के सहयोग से साफ-सफाई की गई। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– पिहोवा में 10 करोड़ से बनेगी दो सड़कें: डीडी शर्मा