बागवानी करने वाले किसानों के लिए सरकार का तोहफा

horticulture farmers sachkahoon

अमरुद, आँवला व अनार का बाग लगाने पर दी जा रही अनुदान राशि

  • प्रति हेक्टेयर पर 50 प्रतिशत तक दिया जा रहा अनुदान

  • एक किसान 10 एकड़ तक ले सकेगायोजना का लाभ : एसडीएम

हांसी (सच कहूँ/मुकेश)। एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह अहलावत ने बताया कि सरकार द्वारा किसानों की आय को दोगुना करने व बागवानी खेती(Horticulture Farmers) के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए बागवानी विभाग के माध्यम से अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। इन योजनाओं के अंतर्गत किसानों को अनुदान राशि प्रदान की जा रही है। किसान पारंपरिक खेती के स्थान पर बागवानी खेती अपनाकर अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं। एसडीएम ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को नये बाग लगाने पर अनुदान राशि प्रदान की जाती है। अमरुद, आंवला व अनार के नये बाग लगाने पर प्रति हेक्टेयर पर 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। अमरुद के बाग लगाने पर 11 हजार 502 रुपए अनुदान राशि दी जाती है, जबकि अनार के बाग लगाने पर 15 हजार 900 रुपए व आंवला के बाग पर 15 हजार राशि अनुदान के रुप में प्रदान की जाती है। अनुदान योजना के तहत एक किसान 10 एकड़ तक बाग लगा सकता है।

कैसे करे आवेदन:

एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह अहलावत ने बताया कि योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसान जमीन के कागजात जैसे कि जमाबंदी व सिजरा आदि के साथ अपनी बैंक कॉपी व आधार कार्ड के साथ जिला बागवानी कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

जो किसान बाग लगा चुके वो भी अनुदान के पात्र

जितेंद्र अहलावत ने बताया कि जिन किसानों ने एकीकृत बागवानी(Horticulture Farmers) विकास मिशन के नियमों अनुसार वित्तीय वर्ष 2021 में उपरोक्त फसल के बाग लगाए है। वो भी अनुदान राशि के लिए अपना आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त किसान नेशनल हॉर्टिकल्चर बोर्ड द्वारा सत्यापित नर्सरी के बिल जहाँ से उन्होंने पौधा खरीदा व उसके साथ साथ नर्सरी की नेमाटोड्स रिपोर्ट भी साथ लेकर आए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।