AC temperature standardization: नई दिल्ली। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को जानकारी दी कि भारत सरकार एयर कंडीशनर के तापमान मानकों को लेकर एक नया प्रयोग करने जा रही है। इस प्रयोग के तहत एसी को 20 डिग्री सेल्सियस से कम पर ठंडा करने या 28 डिग्री सेल्सियस से अधिक पर गर्म करने की अनुमति नहीं होगी। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब राजधानी दिल्ली सहित देश के कई हिस्से भीषण गर्मी और लू का सामना कर रहे हैं, और भारतीय मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। AC rule Change
सरकार ला रही ऐसा खास खूबियों वाला ए.सी. जो होगा पूरा ऑटोमैटिक!
मंत्री खट्टर ने कहा, “हम जल्द ही एक व्यवस्था लागू करेंगे, जिसमें एयर कंडीशनर के लिए तापमान की सीमा तय की जाएगी—अर्थात् 20 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच ही तापमान सेट किया जा सकेगा। यह प्रयोग तापमान नियमन को मानकीकृत करने की दिशा में एक पहल है।” पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि अत्यधिक ठंडे तापमान की सेटिंग से बिजली की अधिक खपत होती है। इस मानकीकरण से एसी के प्रयोग में एकरूपता आएगी और ऊर्जा की बचत भी सुनिश्चित होगी।
नए नियम का अर्थ क्या है? | AC rule Change
इस पहल के तहत भारत में एसी की न्यूनतम शीतलता सीमा 20 डिग्री और अधिकतम ताप सीमा 28 डिग्री सेल्सियस निर्धारित की जाएगी। इसका सीधा प्रभाव यह होगा कि अब एसी को 16 या 18 डिग्री पर नहीं चलाया जा सकेगा। इससे घरेलू तथा वाणिज्यिक दोनों प्रकार के परिसरों में एसी के उपयोग में बदलाव आएगा। सरकार इसके कार्यान्वयन पर निगरानी रखेगी और प्रभाव का मूल्यांकन करेगी।
यह फैसला क्यों लिया गया? | AC rule Change
सरकार का उद्देश्य राष्ट्रीय विद्युत ग्रिड पर भार कम करना और ऊर्जा के विवेकपूर्ण उपयोग को बढ़ावा देना है। अत्यधिक ठंडे तापमान पर एसी चलाने से बिजली की खपत अधिक होती है, जिससे ऊर्जा संसाधनों पर दबाव बढ़ता है। ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) के अनुसार, यदि एसी के तापमान को कुछ डिग्री बढ़ाया जाए तो ऊर्जा की खपत में उल्लेखनीय कमी लाई जा सकती है। आमतौर पर भारत में एसी को 20-21 डिग्री के बीच सेट किया जाता है, जबकि ऊर्जा बचत के लिए 24 डिग्री सेल्सियस को उपयुक्त माना गया है। सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, तापमान को 20 से बढ़ाकर 24 डिग्री करने से बिजली की खपत में 24% तक की कमी संभव है। प्रत्येक 1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी से खपत लगभग 6% घटती है। AC rule Change
Delhi Weather: दिल्ली वालों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट!