सरकारी नौकरी बड़ी खुशखबरी, जल्दी करें आवेदन

Government Job

नई दिल्ली। अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हो तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी आई है। अगले दो महीने में आपके पास 13 हजार से ज्यादा पदों पर नौकरी के लिए बड़ा सुनहरी मौका है। इसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक अप्लाई कर सकते हैं। 21 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक वेतन आप हासिल कर सकते हैं। आपको बताते हैं कि ये जॉब पंजाब एंड सिंध बैंक, इंडियन ऑयल, एम्स जैसी 10 बड़ी कंपनियों में निकली है। इनमें नौकरी पाने के इच्छुक नौजवानों को अलग-अलग सिलेक्शन प्रोसेस से गुजरना होगा। फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, रिटन टेस्ट के आधार पर सिलेक्शन होगा।

women constable exam sachkahoon

आपको बता दें कि राजस्थान समेत देश में कांस्टेबल के पदो पर बंपर वैकेंसी निकली है। जिसके तहत भर्ती में 20,000 नए पद जोड़े गए हैं। ऐसे में अब एसएससी में भर्ती के माध्यम से कुल 45,284 पद भरे जाएंगे। जिसके लिए 18 से 23 साल तक की उम्र के दसवीं पास उमीदवार ररउ की आॅफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 30 नवंबर तक आॅनलाइन अप्लाई कर सकते है। बता दें कि इससे पहले ररउ जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के माध्यम सिर्फ 24,369 पद भरे जाने थे।

  • शैक्षणिक योग्यता
  • किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं पास होना जरूरी है।
  • आयु सीमा
  • भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए।

यहां निकली है वैकेंसी

  • पंजाब एंड सिंध बैंक -50
  • इलाहाबाद हाईकोर्ट -3932
  • इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन 465
  • कस्टम डिपार्टमेंट 27
  • भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि. 111
  • ऑल इंडिया इंस्टीय्यूट ऑफ मेडियकल साइंसेस एम्स 92
  • डाक विभाग 188
  • राजस्थान में फूड सेफ्टी ऑफिसर के 200
  • यूपीएससी में लेक्चरर 160
  • सीआरपीएफ 8380

नोट:-

employment-crisis

  • यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर 1 दिसंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
  • इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर iocl.com पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

  • राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट- rpsc.rajasthan.gov.in 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • ईलाहाबाद हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर recruitment.nta.nic.in जाकर 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Court

  • कस्टम डिपार्टमेंट आधिकारिक वेबसाइट पर jamnagarcustoms.gov.in14 नवंबर तक अपलाई कर सकते हैं।
  • डाक विभाग आधिकारिक वेबसाइट पर dopsportsrecruitment.in 22 नवंबर तक अपलाई कर सकते हैं।

Post Office, Bank

  • भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि. आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in 23 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
  • ऑल इंडिया इंस्टीय्यूट ऑफ मेडियकल साइंसेस एम्स aiimsgorakhpur.edu.in 19 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
  • सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाईट ssc.nic.in

Appointment, Soldiers, CRPF, BSF, ITBP

इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन

  • कुल पर 465
  • हरियाणा-40
  • यूपी 18
  • पंजाब 12
  • दिल्ली 22
  • असम 28
  • उत्तराखंड 6
  • राजस्थान 3
  • एमपी 3
  • पश्चिम बंगाल 45
  • बिहार 36
  • असम 28
  • गुजरात 43
  • दक्षिण पूर्वी राजस्थान 43
  • कर्नाटक 7
  • ओडिशा 48
  • झारखंड 3
  • छत्तीसगढ़ 6
  • टीएन 34
  • आयू- 18 से 24

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।