कल से जल्दी खुलेंगे सरकारी कार्यालय

Bhagwant Mann
Bhagwant Mann: सीएम मान ने संभाली पंजाब की कमान, उम्मीवारों को करवाया जनता से रूबरू

पंजाब की मान सरकार ने पहले ही जारी कर दिए थे आदेश

  • सुबह 7:30 से 2 बजे तक होगा सरकारी कामकाज
  • 2 मई से 15 जुलाई तक जारी रहेंगे आदेश, उच्च अधिकारी करेंगे चैकिंग

चंडीगढ़। (सच कहूँ/अश्वनी चावला) कल 2 मई से पंजाब भर में सरकार कार्यालय जल्दी खुलेंगे। सभी सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से (Bhagwant Mann) पहले ही सरकारी कर्मचारी कार्यालयों में पहुंच जाएंगे व 2 बजे तक यह सरकारी कामकाज करेंगे। इस समय दौरान ही पब्लिक डीलिंग भी होगी। हालांकि आज मंगलवार को पहला दिन होने के चलते ही कामकाज के तरीके व आम लोगों की मुलाकात के बारे में जानकारी ज्यादा किसी को भी मिल नहीं पाई है लेकिन इस समय दौरान सारा काम निपटाने के आदेश सरकार द्वारा पहले ही जारी कर दिए गए थे।

यह भी पढ़ें:– अबोहर में नशा करवाकर चोरी करने पहुंचे युवक को मजदूरों ने पीटा

पंजाब भर में सरकारी विभागों की चैकिंग के लिए उच्च अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं ताकि वह अपने विभागों की चैकिंग करते हुए रिपोर्ट कर सकें कि उनके कार्यालय में सरकारी कर्मचारियों द्वारा कितना इन आदेशों का पालन किया गया है। पहले दिन से ही चैकिंग होने के चलते देरी से आने वाले सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है। यह आदेश 2 मई से 15 जुलाई तक लागू रहेेंगे।

सुबह 7:30 बजे से 2 बजे तक कार्यालयों में काम होगा

जानकारी के अनुसार पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बीते महीने ही ऐलान कर दिया था कि 2 मई से पंजाब भर में सरकारी कार्यालयों का समय बदला जाएगा व सुबह 7:30 बजे से 2 बजे तक कार्यालयों में काम होगा। इस पीछे सीएम भगवंत मान ने बिजली की खपत व कमी को ही मुख्य कारण बताया था। (Bhagwant Mann) इस साल कोयले व बिजली की सप्लाई में परेशानी आ सकती है, इसलिए मई महीने से लेकर 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों को जल्द बन्द करते हुए बिजली बचाने की कोशिश की जा रही है।

कल सीएम मान भी पहुंचेंगे 7:30 बजे कार्यालय

सरकारी कार्यालयों का समय बदलने का आदेश जारी करने के बाद सीएम भगवंत मान ने ऐलान किया भा कि वह खुद भी अपने कार्यालय में इसी समय दौरान पहुंचेंगे। पंजाब सिविल सचिवालय में सीएम भगवंत मान आज सुबह 7:30 से पहले पहुंचेंगे व इसके साथ ही कैबिनेट मंत्रियों के भी इसी समय कार्यालय में आने के बारे में जानकारी दी जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।