Delhi Artificial Rain postpones: नई दिल्ली। राजधानी में बुधवार को प्रस्तावित क्लाउड सीडिंग अभियान को मौसम की प्रतिकूल स्थिति के कारण टाल दिया गया है। विशेषज्ञों के अनुसार, बादलों में पर्याप्त नमी न होने से यह प्रक्रिया सफल नहीं हो सकती थी। आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों ने बताया कि क्लाउड सीडिंग के लिए आवश्यक वायुमंडलीय परिस्थितियाँ बुधवार को अनुकूल नहीं पाई गईं। उनका कहना है कि पिछले दिवस किए गए परीक्षणों में नमी का स्तर सामान्य से काफी कम, लगभग 15 से 20 प्रतिशत दर्ज किया गया, जिससे वर्षा उत्पन्न करने की संभावना नगण्य रह गई। Delhi Cloud-Seeding
संस्थान के अनुसार, परीक्षण भले ही अपेक्षित परिणाम न दे पाए हों, लेकिन इससे वायु में मौजूद कणिकाओं, नमी और वातावरण में होने वाले क्षणिक परिवर्तनों से जुड़ा महत्त्वपूर्ण डेटा प्राप्त हुआ है। दिल्ली में लगाए गए विभिन्न पर्यवेक्षण केंद्रों ने सभी बदलावों को वास्तविक समय में दर्ज किया, जो आगे की प्रक्रिया और योजना के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। Delhi Cloud-Seeding















