उत्तर प्रदेश में खाद संकट: किसानों की आपातकालीन आपूर्ति की मांग, भाकियू ने सीएम योगी को लिखा पत्र
मुजफ्फरनगर (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को संबोधित एक पत्र में भारतीय किसान यूनियन(भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चोपदृ राकेश टिकैत ने खाद समितियों पर उर्वरक की भारी कमी और ओवर रेटिंग की समस्या उठाई है। किसानों का कहना है कि खरीफ फसलों की बुआई के समय खाद की उपलब्धता न होने से उनकी फसलें प्रभावित हो रही हैं। Muzaffarnagar News
वहीं, कुछ दुकानदारों द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत वसूलने की भी शिकायतें मिल रही हैं। किसान नेता राकेश शाकित टिकैत ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि सभी समितियों पर उर्वरक की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और ओवर रेटिंग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। उन्होंने यह भी कहा है कि कृषि विभाग को लाइसेंसी दुकानदारों की निगरानी करनी चाहिए ताकि किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक मिल सके। इससे पहले, कृषि विभाग ने दावा किया था कि प्रदेश में उर्वरक की कोई कमी नहीं है और सभी जिलों में पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है। हालांकि, किसानों की शिकायतें इस दावे के विपरीत हैं। Muzaffarnagar News
किसानों ने यह भी कहा है कि समितियों में उर्वरक की वितरण प्रणाली में गड़बड़ी के कारण उन्हें लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता है, जिससे उनकी समस्याएं और बढ़ जाती हैं। किसानों की इन समस्याओं को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे उर्वरक की आपूर्ति सुनिश्चित करें और ओवर रेटिंग की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई करें। भारतीय किसान यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे उग्र आंदोलन कर सकते हैं। Muzaffarnagar News
यह भी पढ़ें:– Roadways Bus Accident: रोडवेज बस पलटी, एक छात्र की मौत, कई छात्राएं घायल