सरपंचों का सम्मान करें सरकार, ईटेंडरिंग प्रणाली को खत्म हो: आशीष दहिया

खरखौदा। (सच कहूं/हेमंत कुमार) ब्लॉक के सभी सरपंच खंड कार्यालय में एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जसीया में होने वाली पंच सरपंचों की रैली के लिए रवाना हुए। ब्लॉक खरखौदा सरपंच एसोसिएशन के प्रधान आशीष दहिया ने कहा कि सरकार द्वारा लागू की गई ई टेंडरिंग प्रणाली व री कॉल नीति को वापस लेकर गांव के विकास को गति देने का काम करें।

यह भी पढ़ें:– सांसद की पत्नी ने ठंड व पाले से प्रभावित फसलों का लिया जायजा

जो सरकार सरपंचों के साथ अन्याय कर रही है उसे बंद करें ताकि गांव में आपसी भाईचारा ,प्यार प्रेम की भावना बनी रहे। क्योंकि सरकार की जो नीति है उससे न तो गांव का विकास हो सकेगा और ना ही आपसी भाईचारा बन पाएगा। उन्होंने कहा कि सरपंचों की सरकार से मांग है कि ग्राम पंचायत को 2500000 रुपए तक के कार्य करने की अनुमति दें, राइट टू रिकॉल को वापसी ले, सरपंचों का मानदेय ₹10000 किया जाए, पंचों का मानदेय ₹3000 किया जाए, जे ई की पावर ₹2500000 की जाए, एसडीओ की पावर ₹5000000 तक की जाए गांव में सफाई कर्मचारियों की संख्या दोगुनी की जाए।

उन्होंने कहा कि 29 जनवरी को गोहाना होने वाली गृह मंत्री अमित शाह की रैली का विरोध किया जाएगा, उनका विरोध काले झंडे दिखाकर करेंगे। जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती तब तक यह प्रदर्शन धरने जारी रहेंगे ।जसीया रैली में जाने वाले झरोठी के सरपंच जोगिंदर, बरोना से बबलू, सोहटी से जितेंद्र, सिलाना से बलवान, मंडोरा से अनिल कुमार सैदपुर से प्रमोद किडोली से जगबीर, गोपालपुर से विनोद, फरमाना से सुशीला, पहलादपुर से पहलाद सिंह निरथान से राजेश, फतेहपुर से करण सिंह, बिधलान से सुभाष आदि सरपंच पंच रवाना हुए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।