हमसे जुड़े

Follow us

12.2 C
Chandigarh
Saturday, January 31, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा कोरोना संक्रम...

    कोरोना संक्रमित शिक्षक राधेश्याम की मदद को आगे आए सरकारी अध्यापक

    Corona-infected-teacher-Radheshyam sachkahoon

    1 लाख 34 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी

    गंभीर कोरोना संक्रमण के चलते वेंटिलेटर पर हैं शिक्षक राधेश्याम

    फरीदाबाद (सच कहूँ/राजेंद्र दहिया)। राजकीय माध्यमिक विद्यालय भतौला के विज्ञान अध्यापक राजेश सिंह की अपील पर फरीदाबाद में कार्यरत राजकीय शिक्षक कोरोना संक्रमण की चपेट में आए एक शिक्षक की मदद को आगे आए और लगभग 1 लाख 34 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी।

    जानकारी के अनुसार श्याम सुंदर तक्षशिला सीनियर सैकेंडरी स्कूल सेक्टर-3 में अध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। वे पिछले दिनों कोरोना संक्रमण के चपेट में आ गए। इसके बाद परिजनों ने शिक्षक श्याम सुंदर को क्यू आर जी हॉस्टिपल में भर्ती करवाया, जहां उनकी हालत गंभीर होने के चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनके घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं और कमाने वाला कोई नहीं है। ऐसे में इलाज के लिए पैसों की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी।

    राजकीय माध्यमिक विद्यालय भतौला में विज्ञान शिक्षक राजेश सिंह ने बताया कि राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल तिगांव में कार्यरत शिक्षक सुखविंदर सिंह का मेरे पास फोन आया। उन्होंने श्याम सुंदर की आर्थिक मदद करने के लिए प्रयास करने को कहा। इस पर राजेश सिंह ने अपने अध्यापक साथियों व कुछ समाजसेवियों की मदद से 31 मई से एक जून तक श्याम सुंदर के खाते में पेटीएम व यूपीआई के माध्यम से लगभग 1 लाख 33 हजार 6 सौ 51 रुपए जमा करा दिए।

    इस मौके पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला ऊंचा गांव के जेबीटी अध्यापक देवेंद्र गौड ने बताया कि राजकीय विद्यालयों में शिक्षक शिक्षण कार्य के साथ-साथ समाज के हित में चलने वाले कार्यों में कहीं भी पीछे नहीं है और इस नेक कार्य को करने के लिए उन्होंने विशेष रूप से राजेश सिंह, विज्ञान अध्यापक राजकीय माध्यमिक विद्यालय भतौला व ममता शर्मा कॉमर्स प्राध्यापिका, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल फरीदपुर व सभी अध्यापक साथियों का आभार व्यक्त किया।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।