हरियाणा के 93 शिक्षकों को राज्यपाल ने पंचकूला में किया सम्मानित

  • स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य शिक्षक पुरस्कार समारोह का किया गया आयोजन

  • आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत छात्रों के लिए ‘सेहत’ योजना का किया का शुभारंभ

पंचकूला। (सच कहूँ/चरण सिंह) हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्रात्रेय ने शिक्षक दिवस के अवसर पर सोमवार को पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य शिक्षक पुरस्कार समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 2020 व 2021 के प्रदेश के 93 शिक्षकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य जांच के लिये आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत एक नई स्कूल स्वास्थ्य योजना ‘सेहत’ का शुभारंभ भी किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री कंवर पाल व अंबाला लोकसभा सांसद रतनलाल कटारिया भी उपस्थित रहे।

दत्रात्रेय ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज पूरा देश सुप्रसिद्ध राजनयिक, महान विद्वान और एक आदर्श शिक्षक तथा देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन को याद कर रहा है। वहीं खुशी जाहिर करते हुए राज्यपाल ने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि चाहे सीबीएसई हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड हो या आईसीएसई बोर्ड व सीआईएसई बोर्ड हो, हर परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है।

यह भी पढ़े:– अध्यापक समाज का शिल्पकार, बच्चों में पैदा करें देशभक्ति की भावना: राज्यपाल

नई स्कूल स्वास्थ्य योजना ‘सेहत’ का शुभारंभ

सम्मानित हुए शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए दत्रात्रेय ने कहा कि उन्होंने एक शिक्षक के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहतर कार्य किया है। राज्यपाल ने कहा कि शिक्षित एवं स्वस्थ बच्चे देश का भविष्य हैं। देश के इस भावी कर्णधार भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए आज यहां से आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत एक नई स्कूल स्वास्थ्य योजना ‘सेहत’ शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत आगामी शैक्षणिक सत्र से साल में दो बार 25 लाख स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। जांच में एकत्रित किए गए डेटा को ई-उपचार पोर्टल से जोड़ा जाएगा।

सरकार ने शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिये अनेक कदम: कंवरपाल

शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिये अनेक कदम उठाए हैं। हरियाणा देश का ही नहीं संभवत विश्व का पहला प्रदेश है जहां 10वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों और शिक्षकों को 5 लाख टैब नि:शुल्क प्रदान किये गये। उन्होंने कहा कि कुछ बच्चें प्रतिभावान होने के बावजूद संसाधन के अभाव में पीछे रह जाते है। उन्हें सरकार द्वारा संसाधन उपलब्ध करवाये गये है, जिसके परिणाम आने वाले समय में दिखाई देंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here