राज्यपाल ने किया डॉ. भीमराव अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी का दौरा

  • मेस में खाना खाकर की भोजन की गुणवत्ता की जांच

सोनीपत (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने मंगलवार को डॉ भीमराव अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी, सोनीपत का दौरा किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि अच्छा व्यक्तित्व रखना है तो बुरी आदतों को छोड़ना होगा । इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है इस दौरान आजादी के लिए शहादत देने वाले देशभक्तों से संबंधित पुस्तकों को जरूर पढ़ना चाहिए। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने डॉ भीमराव अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी स्थित मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करने के बाद वहां भाग्य भारत विधाता, भारतीय संविधान सभा 1950 से संबंधित चित्र का विमोचन किया।

राज्यपाल ने सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन शैक्षणिक ब्लॉक, सुषमा स्वराज प्रशासनिक ब्लॉक, में स्मार्ट क्लास रूम, विवेकानंद बॉयज छात्रावास, अहिल्या बाई गर्ल्स छात्रावास, डिस्पेंसरी एवं डॉ एपीजे अब्दुल कलाम पुस्तकालय का अवलोकन किया। इस दौरान कुलपति डॉ. अर्चना मिश्रा व कुलसचिव डॉ अमित कुमार एवं सोनीपत प्रशासन के अधिकारी भी साथ में थे। राज्यपाल ने मेस में खाना खाकर भोजन की गुणवत्ता की जांच की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।