जयपुर (सच कहूँ/गुरजंट सिंह धालीवाल)। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पूर्व अतिरिक्त निदेशक डॉ. गोविंद पारीक (Dr. Govind Pareek) को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का विशेषाधिकारी (ओएसडी) नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति के बाद पत्रकार जगत एवं सूचना विभाग से जुड़े लोगों में हर्ष की लहर है। गोविंद पारीक ने अपने लंबे कार्यकाल में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में उल्लेखनीय सेवाएं दीं। वह जयपुर के सबसे लंबे समय तक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रहे और अपने सरल स्वभाव, मिलनसारिता, सहनशीलता व त्वरित संवाद के लिए जाने जाते हैं। विशेष बात यह रही कि लंबे समय तक राजकीय सेवा देने के बावजूद वह विवादों से दूर रहे और हर सरकार में उन्हें सम्मानजनक पदों पर कार्य करने का अवसर मिला। Jaipur News
पत्रकारों को साथ लेकर चलने और सरकार की नीतियों व योजनाओं का प्रभावी प्रचार-प्रसार करने की उनकी शैली सराही जाती रही है। पारीक दूरदर्शन और आकाशवाणी केंद्र में भी लंबे समय तक उद्घोषक के रूप में सक्रिय रहे। हिंदी ,अंग्रेजी और राजस्थानी भाषा पर उनकी कमान उन्हें अलग साबित करती है। सर्व ब्राह्मण महासभा की बैनर तले देश विदेश में भी अलग पहचान है। Jaipur News
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अलावा, उन्होंने हरदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में गेस्ट फैकल्टी के रूप में सैकड़ों नवागुंतक पत्रकारों को प्रशिक्षित करने का भी सराहनीय कार्य किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा उन्हें विशेषाधिकारी नियुक्त करने के निर्णय को बेहद सराहा जा रहा है। Jaipur News
यह भी पढ़ें:– राहत नहीं, अपमान’ अमन अरोड़ा ने पीएम मोदी के राहत पैकेज को बताया ‘क्रूर मजाक’