‘युद्ध नशों के विरूद्ध’: गांव खैड़ा जट्टां की पंचायत आई आगे
- पंचायत ने कहा, अब कोई भी दुकानदार गांव में तंबाकू की बिक्री नहीं करेगा: सरपंच जसपाल सिंह
पटियाला (सच कहूँ/नरेन्द्र सिंह बठोई)। Patiala News: पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ अभियान के तहत राज्यभर की पंचायतें नशे के विरुद्ध डटकर खड़ी हो रही हैं। इन पंचायतों ने नशे की जड़ से सफाई करने के लिए दुकानों पर बिकने वाले छोटे-मोटे नशे जैसे तंबाकू उत्पादों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी क्रम में ब्लॉक और जिला पटियाला के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खैड़ा जट्टां ने भी गांव की बैठक बुलाकर सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया है कि गांव में कोई भी दुकानदार अब तंबाकू उत्पादों की बिक्री नहीं करेगा।
इस संबंध में जब गांव के सरपंच जसपाल सिंह जस्सी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हल्का समाना के विधायक चेतन सिंह जौड़ामाजरा व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में, पूरी ग्राम पंचायत से विचार-विमर्श करने के बाद शनिवार को यह प्रस्ताव पारित किया गया।
पंचायत सार्वजनिक स्थलों पर लगाएगी ‘तंबाकू मुक्त क्षेत्र’ के बोर्ड | Patiala News
उन्होंने कहा कि न केवल तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा, बल्कि गांव में कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर बीड़ी, सिगरेट या तंबाकू का सेवन नहीं करेगा। पंचायत सार्वजनिक स्थलों पर ‘तंबाकू मुक्त क्षेत्र’ के बोर्ड लगाएगी व यदि कोई व्यक्ति पंचायत के आदेशों की अवहेलना करेगा तो उसके खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा।
वहीं सरपंच जसपाल सिंह ने बताया कि पूरे गांव में इस निर्णय का स्वागत किया जा रहा है। गांववासी इसे एक ऐतिहासिक कदम बता रहे हैं और कह रहे हैं कि यदि हमने समय रहते अपनी युवा पीढ़ी को नहीं संभाला, तो आने वाले समय में इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। पंचायत के इस निर्णय की हर कोई सराहना कर रहा है। इस अवसर पर पंचायत सदस्य, गांव के गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें:– लुधियाना में हाई-टेंशन तारों से टकराई खिलाड़ियों से भरी बस, बड़ा हादसा टला















