सराहनीय। ग्राम पंचायत मटोरड़ा 6 जरूरतमंद बच्चियों को दी फ्री सिलाई मशीनें

Free Sewing Machines Sachkahoon

ऐसे प्रयास ग्राम पंचायतों की तरफ से अधिक से अधिक किए जाने चाहिए : अमरीक सिंह

सच कहूँ/सुशील कुमार भादसों। विधायक गुरदेव सिंह देव मान के नेतृत्व में आज सिलाई सैंटर मटोरड़ा में 6जरूरतमंद बच्चों को सरपंच ग्राम पंचायत मटोरड़ा की ओर से फ्री सिलाई मशीनें दी गई। इस मौके पत्रकारों से बातचीत करते हुए समाज सेवी अमरीक सिंह भंगू ने कहा कि सिलाई सैंटर गांव मटोरड़ा में इन 6 जरूरतमंद बच्चों को सिलाई मशीनें दी गई। इस मौके उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों की ओर से गांवों में ऐसे प्रयास अधिक से अधिक करने चाहिए और उन्होंने यह भी कहा कि हमें समाज में रहते हुए ऐसे प्रयास कर जरूरतमंदों की मदद करन चाहिए, जिससे यह बच्चियां प्रशिक्षण हासिल कर अपने घरों में रहती हुई रोजगार पैदा कर सकें। इस मौके सरपंच हरमनजीत कौर, पंच गुरमीत कौर, सन्दीप कौर, रानी कौर, पूर्व सरपंच जगतार सिंह, पंच अवतार सिंह, गुरमीत सिंह, निर्मल सिंह, बनारसी दास, सिलाई टीचर परमजीत कौर और बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।