सामाजिक कार्यों के दौरान दिखाई गई दृढ़ शक्ति-संकल्प की सराहना
हनुमानगढ़। जिले की ग्राम पंचायत श्रीनगर की सरपंच नवनीत संधू (Navneet Sandhu) ने एक बार फिर जिले का नाम पूरे देश में रोशन किया है। यूनाइटेड नेशन्स वुमने यानि संयुक्त राष्ट्र महिला ने नवनीत संधू को अपनी खास राष्ट्रीय नेतृत्व कार्यशाला ‘शी लीड्स-3’ में शामिल होने के लिए विशेष आमंत्रित किया था। यह कार्यशाला 4 और 5 दिसम्बर को नई दिल्ली में आयोजित हुई। खास बात यह कि इस कार्यशाला के लिए पूरे देश से सिर्फ 30 महिला जनप्रतिनिधियों को चुना गया और उन चुने हुए नामों में हनुमानगढ़ की नवनीत संधू भी शामिल थीं। Hanumangarh News
महिला जनप्रतिनिधियों में कोई विधायक थीं, कोई सांसद थीं, कोई मेयर थीं तो कोई सरपंच। नवनीत संधू को हनुमानगढ़ में पर्यावरण संतुलन और प्रदूषण निस्तारण के लिए चलाए गए मियावाकी मिशन जिसके अंतर्गत उन्होंने विभिन्न पंचायतों में 30 छोटे-छोटे जंगल जिन्हें वे ऑक्सीजन बैंक्स कहती हैं, घग्घर बाढ़ के दौरान उनकी ओर से दिखाए गए नेतृत्व कौशल जिसके अंतर्गत उन्होंने स्वयं ट्रैक्टर चला कर अपनी पंचायत के तटबंधों को मजबूत किया और नारी शक्ति के लिए एक मिसाल कायम की।
इन सामाजिक कार्यों के दौरान दिखाई गई उनकी दृढ़ शक्ति और संकल्प की विशेष सराहना कार्यशाला में की गई। यूएन वुमन इंडिया का यह प्लेटफॉर्म देश भर की जमीनी महिला नेताओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी आवाज उठाने का मौका देता है। हनुमानगढ़ की बेटी नवनीत संधू का इसमें चयन होना गौरव की बात है। Hanumangarh News















