श्रीराम सुंदर परिवार के 26वें स्थापना दिवस पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन

Mirapur News
Mirapur News: श्रीराम सुंदर परिवार के 26वें स्थापना दिवस पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन

मीरापुर (सच कहूँ/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: श्रीराम सुंदर परिवार के 26वें स्थापना दिवस के अवसर पर कस्बे में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान सप्ताह का भव्य आयोजन किया गया। कथा के शुभारंभ से पूर्व नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से बैंड-बाजों के साथ निकाली गई, जहां नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया।

पंजाबी कॉलोनी स्थित श्रीराम सुंदर परिवार द्वारा 26वें स्थापना दिवस पर श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कलश यात्रा कथा स्थल पर पहुंचने के पश्चात शिखर शिक्षा सदन स्कूल के डायरेक्टर राजेश शर्मा द्वारा फीता खोलकर कथा का शुभारंभ कराया गया। इस अवसर पर कथा व्यास आचार्य पं. ध्रुव प्रसाद शर्मा का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया तथा आरती उतारकर तिलक किया गया। श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिवस पर कथा व्यास ने भागवत की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मनुष्य का वही जीवन सार्थक है, जो सत्संग और धर्मकथाओं में व्यतीत होता है। Mirapur News

उन्होंने बताया कि भागवत में भगवान के स्वरूप, सामर्थ्य, स्वभाव और मर्म का विस्तार से वर्णन किया गया है। भगवान अपने भक्तों के प्रति अत्यंत कोमल हैं और मात्र प्रणाम से ही भक्तों के दैहिक, दैविक एवं भौतिक कष्टों को दूर कर देते हैं। कथा में मुख्य यजमान सुभद्रा द्विवेदी परिवार सहित उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुनेश शुक्ल, विकास दूबे, आलोक दूबे, संजय माहेश्वरी, मुकेश चौधरी, रजनीश रस्तौगी, नीरज शारदा, मीनाक्षी शारदा, उर्मिला शारदा, राजन माहेश्वरी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। Mirapur News

यह भी पढ़ें:–  Railways News: रेलवे ने बढ़ाया किराया, इस दिन से लागू होंगे नए नियम