सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेल भावना के संगम से गूंजा विद्यालय परिसर
मीरापुर (सच कहूँ न्यूज़)। Mirapur News: शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को उत्तर भारत की प्रतिष्ठित सीबीएसई उत्तर ज़ोन-1 ताइक्वांडो चैंपियनशिप (बालक वर्ग) सत्र 2025–26 का भव्य शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन विद्यालय परिसर उल्लास, ऊर्जा और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहा। यह प्रतियोगिता पांच दिनों तक चलेगी, जिसमें उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से आई सैकड़ों टीमें भाग ले रही हैं। Mirapur News
कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सांसद चन्दन सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल और भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी ने संयुक्त रूप से शांति के प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाकर किया। तत्पश्चात विद्यालय के चेयरमैन सुशील शर्मा, निदेशक राजेश शर्मा एवं प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती का आशीर्वाद लिया और प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर एक सामाजिक नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि आज के दौर में मोबाइल और सोशल मीडिया बच्चों को समाज से दूर कर रहे हैं, जिससे उनका सर्वांगीण विकास प्रभावित हो रहा है। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी अतिथियों और दर्शकों का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि चन्दन सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में अनुशासन, आत्मविश्वास और राष्ट्रीय एकता की भावना को बढ़ावा देती हैं। विद्यालय निदेशक राजेश शर्मा और प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।
डिप्टी स्पोर्ट्स ऑफिसर पूनम विश्नोई ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को प्रेरित किया कि वे खेलों के माध्यम से एक जिम्मेदार नागरिक बनें। Mirapur News
प्रतियोगिता के पहले दिन प्रतिभागियों का पंजीकरण और आयु वर्ग के अनुसार वजन मापन का कार्य संपन्न हुआ। प्रतियोगिता आयोजन के लिए विद्यालय को भव्य रूप से सजाया गया था। साथ ही चिकित्सा सुविधा, जल सेवा, खानपान और सुरक्षा व्यवस्था को भी सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया। इंटरमीडिएट कक्षा में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रतीक चिह्न दिए गए। वहीं, कक्षा 12 में प्रथम स्थान पर मिन्हाल जैदी, द्वितीय स्थान पर देव राजपूत और तृतीय स्थान पर केशव दत्त शर्मा व जिज्ञासा चौधरी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
हाईस्कूल स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आदर्श भारद्वाज, रिद्धम गुप्ता, ऋद्धि गुप्ता, आर्यन सिंह, आर्यन खान और इनम्मा जेहरा को ‘अनुभव मेमोरियल स्कॉलरशिप’ के तहत ₹10,000 के चेक प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय पत्रकार, अभिभावक, गणमान्य नागरिक एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। पूरे आयोजन की भव्यता, अनुशासन और गरिमा ने सभी पर सकारात्मक प्रभाव छोड़ा। कार्यक्रम का संचालन तिथि शर्मा और तनस्वी वत्स ने किया। Mirapur News
यह भी पढ़ें:– रात में घरों के ऊपर उड़ा ड्रोन, ग्रामीणों की नींद उड़ी