मीरापुर।(सच कहूं/कोमल प्रजापति) श्रावण मास की शिवरात्रि के पावन अवसर पर श्रीसिद्धपीठ पंचमुखी महादेव मंदिर, सम्भलहेड़ा में भव्य जलाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर मंदिर प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सोमवार देर शाम से ही हरिद्वार से गंगाजल लेकर हजारों शिवभक्त मंदिर में पहुंचने लगे हैं। मंदिर परिसर में भक्तों के ठहरने, भोजन व अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था मंदिर समिति द्वारा की गई है।
मंदिर समिति के अध्यक्ष नरेंद्र गर्ग ने बताया कि बीते कुछ वर्षों में शिवभक्तों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है। इसी को देखते हुए सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं। पूरे मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया है, रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से महादेव का दरबार भक्तिमय वातावरण में बदल चुका है।
पंडित अंकज भारद्वाज ने जानकारी दी कि जलाभिषेक का शुभारंभ बुधवार तड़के 4:00 बजे से होगा, जो दोपहर बाद तक अनवरत चलेगा। श्रद्धालु लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए भोलेनाथ को जल अर्पित करेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन सतर्क है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी यतेंद्र नगर के नेतृत्व में मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए जगह-जगह पुलिस कर्मी व स्वयंसेवक तैनात किए गए हैं।