Narendra Modi Japan visit: जापान में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत, गदगद हुए जापानी बोले- ‘भावनाओं को टूटी-फूटी हिंदी में व्यक्त करना मुश्किल’

Narendra Modi Japan visit
Narendra Modi Japan visit: जापान में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत, गदगद हुए जापानी बोले- ‘भावनाओं को टूटी-फूटी हिंदी में व्यक्त करना मुश्किल’

Japan visit PM Modi 2025: टोक्यो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जापान दौरे पर शुक्रवार को प्रवासी भारतीयों और जापानी कलाकारों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर कई लोगों ने अपनी भावनाएँ साझा कीं और कहा कि यह क्षण उनके लिए अविस्मरणीय है। हरियाणा की रहने वाली शिवांगी ने कहा कि आठ वर्षों से जापान में रहते हुए भी आज उन्हें ऐसा लगा जैसे परिवार का कोई वरिष्ठ सदस्य सामने आ गया हो। उन्होंने भावुक होकर कहा कि भारत से दूर रहकर भी यहाँ सुरक्षित महसूस करना प्रधानमंत्री मोदी के कारण संभव हुआ है। Narendra Modi Japan visit

प्रवासी भारतीय विकास ने अपनी भावनाएँ व्यक्त करते हुए कहा कि टीवी पर देखने और साक्षात्कार सुनने के बाद प्रधानमंत्री को प्रत्यक्ष देखना एक अद्भुत अनुभव है। वहीं शिवांश खंडेलवाल ने कहा कि उनसे दोबारा मिलना उनके लिए एक सपना पूरा होने जैसा है।

प्रधानमंत्री मोदी के सामने तबला प्रस्तुत करने वाले एक जापानी कलाकार ने टूटी-फूटी हिंदी में कहा कि यह उनके जीवन का सबसे स्मरणीय दिन है। एक अन्य कलाकार ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी जी का उनके साथ तस्वीर खिंचवाना उनके लिए अत्यंत प्रभावशाली अनुभव रहा। राजस्थानी वेशभूषा में सजे जापानी समुदाय के लोगों ने पारंपरिक लोकगीतों और मंत्रोच्चारण के माध्यम से प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा करते हुए लिखा कि टोक्यो में भारतीय समुदाय का स्नेह और आत्मीयता उन्हें गहराई से प्रभावित करती है। उन्होंने प्रवासी भारतीयों द्वारा जापानी समाज में दिए जा रहे योगदान और भारतीय संस्कृति से जुड़े रहने की प्रतिबद्धता की सराहना की। साथ ही उन्होंने कहा कि शीघ्र ही वे भारत-जापान व्यापार और निवेश संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के लिए जापानी व्यापारिक नेताओं से चर्चा करेंगे। Narendra Modi Japan visit