Delhi Crime: जमीन के चक्कर में पोते ने दे मारी दादा को गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Phillaur News
Crime News

नई दिल्ली। दिल्ली के मध्य जिला पुलिस की चांदनी महल थाना टीम ने हत्या के प्रयास के एक गंभीर मामले का सफलतापूर्वक खुलासा किया है। इस मामले में 24 वर्षीय पोते को अपने ही दादा पर गोली चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, यह वारदात लंबे समय से चल रहे संपत्ति विवाद का परिणाम थी। घटना 21 अक्टूबर की है, जब एलएनजेपी अस्पताल से सूचना मिली कि एक व्यक्ति को गोली लगी है और वह घायल है। अस्पताल पहुंची पुलिस ने पाया कि घायल व्यक्ति तत्काल बयान देने की स्थिति में नहीं था। Delhi News

जांच के दौरान पुलिस ने बड़ी मस्जिद के पीछे वाली गली में खून के धब्बे, दो खाली गोली के खोल, एक शीशे का टुकड़ा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। अपराध स्थल पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। प्रत्यक्षदर्शी गवाह न मिलने के कारण, पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 109(1) और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए, एसएचओ के नेतृत्व में और एसीपी अपूर्व वर्मा की निगरानी में विशेष पुलिस टीम गठित की गई। एसआई परमेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने इलाके में लगे 55 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, लेकिन फुटेज अस्पष्ट होने के कारण आरोपी की पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद टीम ने तकनीकी निगरानी और मैन्युअल जांच का सहारा लिया। 22 अक्टूबर को विश्वसनीय गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने दरियागंज की महावीर वाटिका से आरोपी समीर मलिक को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में समीर ने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसने बताया कि पीड़ित उसका दादा है और संपत्ति विवाद के कारण उसने अपने साथी जय के साथ मिलकर इस जानलेवा हमला को अंजाम दिया। जय अभी भी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। अधिकारियों ने कहा कि समीर के बयान के आधार पर जय को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। Delhi News