दीनदुखियों का सहारा हैं ग्रीन एस के सेवादार

  • मानवता भलाई कार्यो में निभाते एहम भूमिका

KhatalBana, Vinod Rajput:  डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा बनाई गई शाह सतनाम जी ग्रीनएस वैल्फेयर फोर्स विंग मानवता की सेवा में हमेशा आगे रहती है। ये सेवादार 127 मानवता भलाई कार्यों की ट्रेनिंग लेकर समाज सेवा में लग रहते हैं। जैसे आग से लोगों की रक्षा करना, मकान बनाकर देना, प्राकृतिक आपदा में सहायता करना, खूनदान, राशन वितरण आदि कार्यों में अपनी एहम भूमिका निभाते हैं। इसी के चलते ब्लॉक केरी के सेवादार भी 127 कार्यों में बढ़-चढ़कर कर भाग ले रहे हैं और इंसानियत की अलख जगा रहें हैं। पूज्य गुरूजी की पवित्र प्रेरणा से ये सेवादार सम्माज में पनप रही बुराइयों और नशों को दूर करने हेतु गांव-गांव व ढाणी ढाणी जाकर रैलियों के माध्यम से आमजन को जागरूक भी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here