ग्लोवल आई हॉस्पिटल के संथापक डॉ कर्मेन्द्र के जन्म दिन पर बधाइयों का तांता…..

Bulandshahr News

बुलन्दशहर/पहासू (सच कहूँ न्यूज)। ग्लोबल आई केयर हॉस्पिटल पहासू (Pahasu) के संस्थापक डॉक्टर कर्मेन्द्र राघव के जन्मदिन के अवसर पर पहासू पहुंचे प्रसिद्ध हास्य कलाकार शेखचिल्ली ने सर्वप्रथम कर्मेन्द्र राघव को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी तदोपरांत डॉ कर्मेन्द्र द्वारा शेखचिल्ली व उनकी पूरी टीम की आंखों का चेकअप किया गया। पहासू में पिछले कई दिनों से चल रहे नुमायश मेला में मंगलवार को हास्य कलाकार शेखचिल्ली अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे थे।

आंखों में सूजन व जलन की शिकायत होने पर वह पहासू स्थित ग्लोबल आई केयर हॉस्पिटल पर अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे वहाँ पहले तो उन्होंने ग्लोबल आई केयर हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ कर्मेंद्र सिंह राघव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी उसके उपरांत उन्होंने अपनी आंखों का चेकअप कराया। डॉ राघव के जन्मदिन के अवसर पर पहासू थाना प्रभारी मुनेंद्र पाल सिंह, डॉ रमेश कुमार, डॉ नवनीत अरोड़ा, डॉ श्यामवीर सिंह, डॉ अवनीश राघव, सुधीर राघव, गौरव जादोंन, संदीप शर्मा, सुदामा शर्मा, रामकुमार तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार पुनीत शर्मा, सुनील राघव, राजकुमार सिंह आदि मौजूद रहे। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– नरौरा पुलिस ने 04 जुआरियों को किया गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here