Ranchi Triple Murder: रांची। रांची जनपद के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत धूप बस्ती में एक अत्यंत हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी एवं दो मासूम बच्चों की निर्ममता से हत्या कर दी। यह लोमहर्षक कांड सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को घटित हुआ, जिसकी जानकारी मंगलवार प्रातः होने पर समूचे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। Jharkhand News
पुलिस द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार, आरोपी रवि लोहरा, जो अपनी ससुराल में निवास कर रहा था, ने आपसी विवाद के पश्चात 29 वर्षीय पत्नी रेणु देवी और दो नन्हें बच्चों — आरुष कुमार (7 वर्ष) एवं आरोही कुमारी (4 वर्ष) — को सिलबट्टे से निर्मम प्रहार कर मार डाला। तीनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
सुबह घर के भीतर खून से लथपथ शव देखे
स्थानीय निवासियों ने जब मंगलवार सुबह घर के भीतर खून से लथपथ शव देखे, तब इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँची तथा शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। आरोपी मौके से फरार हो गया है और उसकी तलाश में पुलिस दल विभिन्न स्थलों पर छापेमारी कर रहा है। रांची ग्रामीण पुलिस अधीक्षक श्री सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि अपराध में प्रयुक्त सिलबट्टा बरामद कर लिया गया है और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी रवि लोहरा मानसिक रूप से अस्थिर था और प्रायः नशे की हालत में पत्नी से विवाद करता था। वह पहले भी कई बार पड़ोसियों से उलझ चुका था। सोमवार की रात भी उसके घर से पत्नी और बच्चों के चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनाई दी थीं, किंतु आए-दिन होने वाले झगड़ों के कारण किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। प्रातः जब घर से कोई बाहर नहीं आया तो पास-पड़ोस के लोग अंदर गए, जहाँ यह वीभत्स दृश्य देखकर वे हतप्रभ रह गए। Jharkhand News
Amritsar Blast: पंजाब के अमृतसर में शक्तिशाली विस्फोट, एक व्यक्ति उड़े दोनों हाथ