सचखंडवासी रांझा राम इन्सां को नामचर्चा कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

gsm-ranjha-insan

ऐलनाबाद (सच कहूँ/सुभाष)। डेरा सच्चा सौदा के अनथक सेवादार एवं जीएसएम रांझा इन्सां के निमित श्रद्धांजलि नामचर्चा वीरवार को ब्लॉक ऐलनाबाद के गांव मल्लेकां में आयोजित हुई। नामचर्चा में डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधन समिति के अलावा बड़ी तादाद में साध-संगत, रिश्तेदार, सगे संबंधी सहित अनेक धार्मिक राजनीतिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने शामिल होकर सचखंडवासी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक प्रेमी सेवक संतलाल इन्सां ने नारा लगाकर व अरदास का शब्द बोलकर की गई। बाद में कविराजों ने अनेक चेतावनी प्रथाएं शब्दवाणी के माध्यम से मनुष्य जीवन में राम-नाम का जाप करने के लिए प्रेरित किया।

85 मैंबर अमरजीत इन्सां ने उपस्थित साध-संगत को संबोधित करते हुए कहा कि जो इस लोक में आता है, उसे एक दिन जाना जरूर पड़ता है। लेकिन जो प्रभु से ओड़ निभा के जाते है उनकी बात निराली होती है। सचखंडवासी रांझाराम का बचपन का नाम मोहरी राम था तथा वे शाह मस्ताना जी धाम में खेती बाड़ी का कार्य करते थे।

पूज्य परम पिता शाह सतनाम जी महाराज ने रांझा राम इन्सां की सेवा से खुश होकर इनका नाम मोहरी राम से बदलकर रांझा राम कर दिया। अंतिम समय तक वे पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए मानवता भलाई कार्यों में जुटे रहे। तत्पश्चात पवित्र ग्रंथ में से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए और बाद में नामचर्चा का समापन किया गया। इस अवसर पर 85 मेंबर उमेद कुमार इन्सां व आस-पास के ब्लॉकों से काफी संख्या में डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु, विभिन्न समितियों के सदस्य, गांव की प्रेमी समिति के सदस्य व उनके रिश्तेदार व परिजन मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here